राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा चल रही हैं कि बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New President) कौन बनेगा। पिछले साल जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे। हालांकि अभी तक नए बीजीपी अध्यक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है और इसी वजह से नड्डा ही एक्सटेंशन पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। कुछ समय पहले यह बात भी सामने आई थी कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बीजेपी और आरएसएस (RSS) एक नाम पर सहमत नहीं हो रहे हैं। हालांकि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के विषय में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी को इसी महीने नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। महीने के अंत तक नए बीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने की संभावना है। ऐसे में सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि बीजेपी आलाकमान किसे पार्टी अध्यक्ष चुनती है।
बीजेपी को कैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहिए?
राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नड्डा के कार्यकाल में बीजेपी को काफी सफलता मिली। बीजेपी चाहती है कि नया पार्टी अध्यक्ष भी ऐसा ही हो जो पार्टी को सफलता दिलाए और आलाकमान का भरोसेंमंद भी हो।
पीएम मोदी और भागवत की मुलाकात के बाद आसान हुई राह?
30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की। आरएसएस चाहता है कि बीजेपी का नया अध्यक्ष ऐसा हो जो संगठन का भरोसेमंद हो और आरएसएस की कार्यप्रणाली और नीति को मानने वाला हो। पहले यह खबर भी आई थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष के विषय में बीजेपी और आरएसएस आमने-सामने हैं। हालांकि पीएम मोदी और भागवत की मुलाकात के बाद लग रहा है बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की राह आसान हो गई है।