scriptशादी समारोह से लौट रहे शरद पवार गुट के नेता को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर ही मौत | Sharad Pawar NCP leader Shrihari Kale died in road accident in Beed Maharashtra | Patrika News
राजनीति

शादी समारोह से लौट रहे शरद पवार गुट के नेता को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर ही मौत

NCP Shrihari Kale Accident : राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के प्रदेश सचिव श्रीहरि काले की सड़क हादसे में मौत हो गई है. आरोपी वाहन चालक फरार है।

मुंबईFeb 04, 2025 / 11:58 am

Dinesh Dubey

Maharashtra accident
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रदेश सचिव श्रीहरि शिवाजीराव काले (47 वर्ष) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। इस बीच, एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने काले के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी।  
जानकारी के मुताबिक, शरद पवार गुट के नेता श्रीहरि काले को सोमवार रात 8 बजे के करीब बीड जिले के माजलगांव कस्बे में नेशनल हाईवे पर खरात अडगांव फाटा के पास वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि श्रीहरि काले अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान वह और उनका दोस्त माजलगांव के पास कुछ समय के लिए रुके थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने एनसीपी नेता को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
श्रीहरि काले सोमवार सुबह एक रिश्तेदार के शादी समारोह में बाइक से परभणी गये थे। यह घटना तब हुई जब वह अपने दोस्त के साथ शादी समारोह से बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी ने संसद में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, पूछा- 5 महीने में जादू से आए 70 लाख नए वोटर?

श्रीहरि काले कई वर्षों से शरद पवार गुट के साथ सक्रीय तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी आकस्मिक मृत्यु से पार्टी की स्थानीय इकाई में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ‘एक्स’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार के प्रदेश सचिव श्रीहरि काले के निधन की खबर बेहद दुखद है। इस कठिन समय में हम सभी काले परिवार के साथ हैं। भावभीनी श्रद्धांजलि”

Hindi News / Political / शादी समारोह से लौट रहे शरद पवार गुट के नेता को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो