जानकारी के मुताबिक, शरद पवार गुट के नेता श्रीहरि काले को सोमवार रात 8 बजे के करीब बीड जिले के माजलगांव कस्बे में नेशनल हाईवे पर खरात अडगांव फाटा के पास वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि श्रीहरि काले अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान वह और उनका दोस्त माजलगांव के पास कुछ समय के लिए रुके थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने एनसीपी नेता को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
श्रीहरि काले सोमवार सुबह एक रिश्तेदार के शादी समारोह में बाइक से परभणी गये थे। यह घटना तब हुई जब वह अपने दोस्त के साथ शादी समारोह से बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
श्रीहरि काले कई वर्षों से शरद पवार गुट के साथ सक्रीय तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी आकस्मिक मृत्यु से पार्टी की स्थानीय इकाई में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ‘एक्स’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार के प्रदेश सचिव श्रीहरि काले के निधन की खबर बेहद दुखद है। इस कठिन समय में हम सभी काले परिवार के साथ हैं। भावभीनी श्रद्धांजलि”