script2019 में लॉन्च होंगी AUDI की ये 4 दमदार कारें, जानें फीचर्स | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

2019 में लॉन्च होंगी AUDI की ये 4 दमदार कारें, जानें फीचर्स

जल्द ही ऑ़डी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने 4 नए मॉडल, ऑडी फ्लैगशि‍प A8, ऑडी न्‍यू जेनरेशन A6, ऑडी न्‍यू Q8 और ऑडी अपडेटेड A4 लॉन्च करने जा रही है।

Jul 03, 2018 / 12:04 pm

Sajan Chauhan

A6
1/4

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अगले भारत में चार नई कारें लॉन्च करने जा रही है। भारत में ऑडी की कारें हमेशा से ही काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। आइए जानते हैं कैसी होंगी ये कारें और कैसे होंगे इनके फीचर्स।

ऑडी न्‍यू जेनरेशन A6 ये पहले से ज्यादा बेहतरीन है, इसमें सेमी ऑटोनॉमस ड्राइवर अस‍िस्‍टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

A4
2/4

ऑडी अपडेटेड A4 इसमें अपडेटेड ग्र‍िल, हेडलैम्‍प्‍स, एस-लाइन ट्र‍िम, स्‍पॉर्ट्स सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Q8
3/4

ऑडी न्‍यू Q8 ये एसयूवी काफी ज्यादा दमदार होगी, जो कि बाजार में सभी लग्जरी एसयूवी को भी पीछे कर देगी।

A8
4/4

ऑडी फ्लैगशि‍प A8 इसमें स्‍टैंडर्ड के तौर पर 48V हाइब्र‍िड पावरट्रेन, LED मैट्र‍िक्‍स हेडलाइट्स और 3 ऑटोनॉमस ड्राइव‍िंग क्रेडेन्‍श‍ियल्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Popular Cars & Bikes / 2019 में लॉन्च होंगी AUDI की ये 4 दमदार कारें, जानें फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.