scriptलग्जरी होने के साथ-साथ दमदार भी होगी Mercedes की ये नई SUV | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

लग्जरी होने के साथ-साथ दमदार भी होगी Mercedes की ये नई SUV

Mercedes Benz की जी क्लास एसयूवी दुनिया की सबसे ज्यादा बेहतरीन एसयूवी में से एक है। अगर आपको लग्जरी कारें पसंद हैं तो आप इसे जरूर खरीदेंगे।

Jun 09, 2018 / 02:39 pm

Sajan Chauhan

Mercedes
1/6

जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी नई जी क्लास को इस साल के आखिर तक लॉन्च करने वाली है। भारत में इस गाड़ी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है अब देखते हैं कि इस गाड़ी को लॉन्च होने के बाद कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये गाड़ी और कैसे होंगे इस गाड़ी के फीचर्स।

Mercedes Amg G63
2/6

नई जी63 एएमजी में 4.0 लीटर बाई टर्बो इंजन दिया जाएगा जो कि 577 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।

Mercedes Amg G63
3/6

ये गाड़ी सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।

Amg G63
4/6

ये एसयूवी पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल साबित होगी।

Suv
5/6

इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये हो सकती है।

G Class
6/6

भारत में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) से हो सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Popular Cars & Bikes / लग्जरी होने के साथ-साथ दमदार भी होगी Mercedes की ये नई SUV

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.