scriptJaipur Tanker Blast: आग से घिरने पर भी सड़क पर दौड़ी, जिंदगी के संघर्ष में मौत से पराजित हुई विजिता | Jaipur Gas Tanker Accident Update: Death of Vijita of Pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

Jaipur Tanker Blast: आग से घिरने पर भी सड़क पर दौड़ी, जिंदगी के संघर्ष में मौत से पराजित हुई विजिता

Jaipur Tanker Blast: हाइवे टैंकर ब्लास्ट हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन और लोगों ने बुधवार को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इनमें प्रतापगढ़ जिले की दलोट कस्बे की बेटी विजिता भी है। वह 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

प्रतापगढ़Dec 26, 2024 / 02:13 pm

Kamlesh Sharma

Jaipur Tanker Blast

Jaipur Tanker Blast

प्रतापगढ़। हाइवे टैंकर ब्लास्ट हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन और लोगों ने बुधवार को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इनमें प्रतापगढ़ जिले की दलोट कस्बे की बेटी विजिता भी है। वह 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी। सुबह 4 बजे उसने दम तोड़ दिया। ब्लास्ट के बाद बस में आग लगने पर आग से घिरने के बाद भी झुलसी हालत में सड़क पर दौड़ी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाए जाने के बाद भी उसने पांच दिन मौत से संघर्ष किया लेकिन विजिता मौत को पराजित नहीं कर पाई और जिंदगी की आखिरी जंग हार गई।

उदयपुर से ट्रेन की जगह बस से आई

विजेता बीएड की पढ़ाई कर रही थी। साथ में टीचर बनने के लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। विजेता उसी लेकसिटी ट्रेवल्स की बस में सवार थी, जो इस हादसे में पूरी तरह से जल गई थी। विजेता एग्जाम देने के लिए उदयपुर गई थी। 19 दिसंबर को एग्जाम देने के बाद उसे अगले दिन सुबह 6 बजे ट्रेन से जयपुर लौटना था, लेकिन जल्दी फ्री होने पर बस से रवाना हो गई। उसने रात करीब 9 बजे उसने घर पर बात की थी कि बस में बैठ गई हूं, सुबह जयपुर पहुंचकर फोन करूंगी।

पिता से फोन पर कहा-ब्लास्ट हो गया, मैं आग में घिर गई

विजेता के पिता रामचंद्र ने बताया की बेटी सुबह 6 बजे 200 फीट बाइपास पर उतरने वाली थी। हादसे के वक्त वह बस के केबिन में खड़ी थी। मेरी बेटी काफी हिम्मत वाली थी। आग की लपटों से घिरने के बाद भी उसने मुझे फोन किया और कहा था कि पापा मेरी बस ब्लास्ट हो गई, कुछ समझ नहीं आ रहा। बेटी ने बताया कि जैसे ही धमाका हुआ आग की लपटें बस में आ गई और लोग चपेट में आ गए। आग की लपटें फैलने के बाद मैं बस से कूदी और सडक़ पर दौडऩे लगी। कुछ दूरी पर जाकर मैं रुकी।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, एक और पीड़ित ने तोड़ा दम; अब तक 19 की मौत

टीचर बनना चाहती थी विजेता

विनिता अपनी बड़ी बहन और छोटी बहन के साथ जयपुर रहकर पढ़ाई कर रही थी। विनिता 8वीं तक प्रतापगढ़ में पढ़ी थी। इसके बाद 12वीं तक सीकर में पढ़ाई की। अभी वह जयपुर के एलबीएस कॉलेज से बीएड कर रही थी। रामचंद्र ने बताया की वे खुद शिक्षक हैं। विजिता दूसरे नंबर की बेटी थी। पढ़ाई में होशियार थी। मुझसे अक्सर कहा करती थी मैं आपकी तरह टीचर ही बनूंगी। आप तो बस बहनों को डॉक्टर बनाओ।
एसटीसी करने के बाद वह बीएड कर रही थी। अपने करियर को दिशा देने के लिए वह उदयपुर परीक्षा देने के लिए गई थी। लौटते समय बस हादसा हो गया। 70 प्रतिशत तक झुलसने के बाद भी परिवार को पूरी उम्मीद थी की वह बच जाएगी। मंगलवार तक उसका ऑक्सीजन लेवल सही चल रहा था। परिवार के लोगों सहित अन्य सभी भी दुआ कर रहे थे कि बेटी बच जाए, लेकिन विजिता की सांसें व उम्मीदों की डोर टूट गई।

Hindi News / Pratapgarh / Jaipur Tanker Blast: आग से घिरने पर भी सड़क पर दौड़ी, जिंदगी के संघर्ष में मौत से पराजित हुई विजिता

ट्रेंडिंग वीडियो