Rajasthan Crime: प्रतापगढ़ जिले में छह माह से गुमशुदा चल रहे मंदसौर के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हरियाणा के हिसार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ एसपी विनीत कुमार बंसल ने गुरुवार को प्रेस सम्मेलन में बताया की 27 नवंबर 2024 को मंदसौर निवासी दिलखुश ने प्रतापगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई आकाश नायक सितंबर माह में प्रतापगढ़ की कच्ची बस्ती में किसी युवती के साथ रहने की बात कहकर गया था।
इसके बाद एक बार उसका फोन 15 अक्टूबर को आया, फिर कोई संपर्क नहीं हुआ। 15 नवंबर को युवती ने दिलखुश को कॉल कर बताया कि आकाश 22 अक्टूबर को हिसार (हरियाणा) जाने की बात कहकर गया था। 23 और 24 अक्टूबर को उसकी आकाश से बात हुई थी, और उसने बताया था कि वह हिसार पहुंच गया है। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है व उसका कोई पता नहीं चल रहा।
यह वीडियो भी देखें
इस रिपोर्ट पर प्रतापगढ़ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। एक विशेष जांच टीम का गठन किया। आकाश के परिजनों और मित्रों से गहन पूछताछ की और मोबाइल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया। तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आकाश की अंतिम लोकेशन हरियाणा के हिसार में थी और वह लगातार हिसार निवासी मांगेराम मलिक के संपर्क में था।
पुलिस टीम को हिसार भेजा गया, जहां से मांगेराम को हिरासत में लेकर प्रतापगढ़ लाया गया। मांगेराम ने आकाश को योजनाबद्ध तरीके से प्रतापगढ़ से हिसार बुलाया था और सिर पर पीछे से लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी।
इसके बाद उसने शव को नहर के बहते पानी में फेंक दिया ताकि सबूत न मिल सके। मामले में प्राप्त तथ्यों और आरोपी के बयान के आधार पर हत्या और सबूत मिटाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों को लेकर और भी पूछताछ कर रही है।