scriptRajasthan News : शराबी ने किया ऐसा काम, 10 हजार लोग हुए परेशान, जानें क्या है माजरा | Rajasthan Pratapgarh Drunkard High Voltage Drama did Such a thing that 10 Thousand People got Upset know what happened | Patrika News
प्रतापगढ़

Rajasthan News : शराबी ने किया ऐसा काम, 10 हजार लोग हुए परेशान, जानें क्या है माजरा

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के धरियावद में शुक्रवार शाम एक शराबी ने ऐसा काम कर दिया कि इलाके के करीब 10 हजार लोग परेशान हो गए। जानें मामला क्या है?

प्रतापगढ़Dec 14, 2024 / 01:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Pratapgarh Drunkard High Voltage Drama did Such a thing that 10 Thousand People got Upset know what happened
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के धरियावद में एक शराबी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। नशे में धुत शराबी ने शुक्रवार शाम को ऐसा काम किया कि करीब 10 हजार लोग परेशान हो गए। हुआ यह कि शुक्रवार देर शाम को नागलिया डैम रोड स्थित गदवास निवासी जीवराज मीणा ने जमकर शराब पी। इसक बाद वह नशे में धुत हो गया। इसके बाद नागलिया बांध के रास्ते पर गड़वास में 32 केवी से धरियावद जीएसएस तक आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के 2 खंभों पर हथौड़े से वार करने लगा। काफी देर ऐसा करने के बाद दोनों खंभे टूट गए। इसके बाद धरियावद कस्बे में बिजली गुल हो गई।

लाइनमैन ने की रिकॉर्डिंग

बताया जा रहा है कि जीवराज मीणा ने शराब के नशे में बिजली विभाग के लाइनमैन वीर सिंह मीणा को फोन किया। उसने लाइनमैन से कहा कि मैं अपने खेत से गुजर रही बिजली लाइन को तोड़ रहा हूं। लाइनमैन यह सुनकर अलर्ट हो गया और उसने उसे रोका। पर वह नहीं माना। तब उसने मोबाइल से इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। दोनों बिजली के खंभे टूट गए।
यह भी पढ़ें

अचानक एक के पीछे एक, कई एम्बुलेन्स देख सकते में आए शहरवासी, जब मामला पता लगा तो जान में जान आई

थाने में दर्ज किया गया मामला

शराब के नशे में धुत जीवराज मीणा की इस हरकत के बाद इलाके में बिजली गुल हो गई। नगरपालिका क्षेत्र धरियावद के 10 हजार से ज्यादा लोग काफी परेशान हुए। शुक्रवार शाम 7 बजे से देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम के धरियावद सहायक अभियंता संदीप कुमार बघेल मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। बिजली के दोनों खंभे की यह हालात देखकर उन्होंने इसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जीवराज मीणा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के स्कूलों में बनेंगे हेल्थ क्लब, शिक्षा निदेशालय का बड़ा आदेश जारी

पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकारा

मामले की जांच के लिए धरियावद डीएसपी नानालाल सालवी, थानाधिकारी शंभु सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने जीवराज मीणा को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया।

Hindi News / Pratapgarh / Rajasthan News : शराबी ने किया ऐसा काम, 10 हजार लोग हुए परेशान, जानें क्या है माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो