scriptMahakumbh Amrit Snan: सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का रंग, महाकुंभ अमृत स्नान बना टॉप ट्रेंड | Mahakumbh 2025 Amrit Snan becomes top trend on social media | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh Amrit Snan: सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का रंग, महाकुंभ अमृत स्नान बना टॉप ट्रेंड

Mahakumbh Amrit Snan: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर महाकुंभ अमृत स्नान हैशटैग सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ।

प्रयागराजJan 15, 2025 / 10:46 am

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh Amrit Snan: 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति की धूम रही। महाकुंभ में करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। वहीं, महाकुंभ का असर न सिर्फ संगम पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #महाकुंभ_अमृत_स्नान टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।
सुबह से ही लोगों ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर #महाकुंभ_अमृत_स्नान पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने महाकुंभ के वीडियो, फोटो और सूचनाएं पोस्ट कीं। नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में पहले अमृत स्नान पर नागा साधु समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत, बड़ी वजह आई सामने

हजारों श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया ने बनाया ट्रेंडिंग टॉपिक

हजारों यूजर्स ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की भारी संख्या, संगम स्नान और सनातन धर्म से जुड़ी अपनी प्रतिक्रिया साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। सीएम द्वारा इस हैशटैग पर प्रतिक्रिया देने के बाद इसे लेकर विचार प्रकट करने वालों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई और यह टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh Amrit Snan: सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का रंग, महाकुंभ अमृत स्नान बना टॉप ट्रेंड

ट्रेंडिंग वीडियो