scriptसंगम किनारे झाड़ू लेकर उतरे सीएम योगी, सफाई अभियान को लेकर दिया ये बड़ा संदेश | Mahakumbh 2025 CM Yogi Cleaned Sangam with broom | Patrika News
प्रयागराज

संगम किनारे झाड़ू लेकर उतरे सीएम योगी, सफाई अभियान को लेकर दिया ये बड़ा संदेश

Yogi Adityanath Cleaned Sangam: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का 26 फरवरी को समापन हो गया। अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर हुआ, जिसमें 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। पूरे आयोजन में 66 करोड़ भक्तों ने स्नान किया।

प्रयागराजFeb 27, 2025 / 01:17 pm

Sanjana Singh

संगम किनारे झाड़ू लेकर उतरे सीएम योगी,

संगम किनारे झाड़ू लेकर उतरे सीएम योगी,

CM Yogi in Mahakumbh 2025: 45 दिन तक चले महाकुंभ का 26 फरवरी को विधिवत समापन हो गया, लेकिन आज भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम क्षेत्र में उमड़ रही है। श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आ रहे हैं, और मेले में दुकानें भी अभी लगी हुई हैं। महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संगम पहुंचे। अरैल घाट पर मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने झाड़ू लगाई, गंगा से कूड़ा-कचरा हटाया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है। आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ सहभाग किया। महाकुंभ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!”

पीएम मोदी का ब्लॉग: ‘एकता का महाकुंभ – युग परिवर्तन की आहट’

महाकुंभ के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग लिखा, जिसका शीर्षक था ‘एकता का महाकुंभ – युग परिवर्तन की आहट’। उन्होंने लिखा, “महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।”
यह भी पढ़ें

महाकुंभ की पूर्णाहुति पर भावुक कर देंगी सीएम योगी की ये बातें ! 45 दिनों में 66 करोड़ 21 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

 

महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाशिवरात्रि (बुधवार) को अंतिम स्नान के दौरान 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दें पूरे महाकुंभ के दौरान यानी 45 दिन में करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया।
– यह संख्या अमेरिका की आबादी (34 करोड़) से दोगुनी है।
– 193 देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक श्रद्धालु इस महाकुंभ में पहुंचे।
– योगी सरकार का दावा: महाकुंभ में दुनिया की हिंदू आबादी का आधा हिस्सा संगम पहुंचा।

सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी व्यवस्था

महाकुंभ के समापन और सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने आज भी कई रास्तों पर बैरिकेडिंग कर रखी है। मेले के पास गाड़ियों की आवाजाही नियंत्रित की जा रही है, और उन्हें निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में रोका जा रहा है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / संगम किनारे झाड़ू लेकर उतरे सीएम योगी, सफाई अभियान को लेकर दिया ये बड़ा संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो