पोस्टमार्टम के लिए भेजा पार्थिव शरीर
एसआरएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह के अनुसार, मरीज को शाम छह बजे 108 एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर लाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। दुखद घटना के बाद संत के शिष्य उन्हें एसआरएन अस्पताल में छोड़कर चले गए। स्वामी अर्जुन गिरि का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।OPD में पहुंचे 3104 मरीज
केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार कौशिक ने एक अखबार को बताया कि सोमवार को ओपीडी में कुल 3104 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से 262 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि 37 गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करना पड़ा। केंद्रीय अस्पताल में 650 मरीजों की जांच की गई, वहीं झूंसी और अरैल क्षेत्र के अस्पतालों से भी कई मरीजों को एसआरएन अस्पताल में रेफर किया गया। एसआरएन अस्पताल में रेफर होकर कुल 24 मरीज पहुंचे, जिनमें से 12 को भर्ती किया गया, जबकि बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें
महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक, डॉक्टर ने बताई बड़ी वजह
ठंड से बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या
केंद्रीय अस्पताल में रात आठ बजे तक 20 मरीज भर्ती थे। इन मरीजों में श्रद्धालुओं के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कुछ सिपाही भी शामिल थे। ठंड और भारी भीड़ के बीच मेला क्षेत्र से केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल के बीच सुबह से देर रात तक एंबुलेंस का संचालन जारी रहा, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। यह भी पढ़ें
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान शुरू, हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू लेकर नागाओं ने किया स्नान
ये लक्षण दिखने पर डॉक्टरों की सलाह लें
■सीने में जलन और दर्द होना ■सीने पर दबाव महसूस होना ■ सांस लेने में दिक्कत होना ■ हाथ, कमर, जबड़े में दर्दकैसे करें दिल की सुरक्षा
■ कई परतों के कपड़े पहनकर शरीर को आरामदायक तापमान पर रखें। ■ टोपी, दस्ताने लगाएं। ■ समय पर दवाएं लें। ■संतुलित आहार लें। ■खूब पानी पिएं। ■नियमित जांच करवाएं।