scriptMahakumbh: जूना सहित तीन प्रमुख अखाड़ों के संतों ने किया अमृत स्नान | MahaKumbh: Saints of three major Akharas including Juna took Amrit bath | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh: जूना सहित तीन प्रमुख अखाड़ों के संतों ने किया अमृत स्नान

Basant panchmi Amrit snan: महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान का दौर शुरू हो गया है, और सुबह के 7:30 बजे तक जूना अखाड़े सहित कल तीन अखाड़े के संतों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। उधर करोड़ों श्रद्धालु भी संगम स्नान कर रहे हैं।

प्रयागराजFeb 03, 2025 / 08:23 am

Krishna Rai

Mahakumbh: सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ का संगम क्षेत्र पूरी तरह से गुलजार रहा। सुबह के 4 बजे से ही अमृत स्नान के लिए अखाड़े के संत संगम की ओर रवाना होने लगे थे, और साढे सात बजे तक तीन अखाड़े के हजारों संतों ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान सबसे प्रमुख और बड़े जूना अखाड़े के संत भी गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए संगम की ओर निकले। तो वही नागा साधु हाथों में त्रिशूल, तलवार, गदा, शंख, चिमटा आदि हथियार लेकर हर हर महादेव और जय गंगा मैया का नारा लगाते हुए नाचते झूमते संगम पहुंचे। जहां महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज के साथ सभी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
अधिकारियों ने किया संतों का स्वागत
महाकुम्भ में सुबह 4 बजे से ही अखाड़ों का संगम में स्नान शुरू है। संगम पहुंचने से पहले मेला अधिकारी विजय किरन आनंद प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत मेला डीआईजी वैभव कृष्ण समेत विभिन्न अधिकारियों द्वारा संतों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया। इस दौरान सभी साधु संत काफी उत्साहित रहे और सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh: जूना सहित तीन प्रमुख अखाड़ों के संतों ने किया अमृत स्नान

ट्रेंडिंग वीडियो