scriptPrayagraj: बदमाशों के हमले में घायल अधिवक्ता अखिलेश की मौत, एसएसपी ऑफिस के सामने चक्काजाम | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj: बदमाशों के हमले में घायल अधिवक्ता अखिलेश की मौत, एसएसपी ऑफिस के सामने चक्काजाम

प्रयागराज में अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की मौत के बाद वकीलों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को साथी अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ता अपनी सुरक्षा की मांग और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की अपील कर रहे हैं।

प्रयागराजNov 22, 2024 / 06:45 pm

Prateek Pandey

Prayagraj Advocate News
जनपद न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला पर 17 नवंबर की रात सलोरी इलाके में ठेकेदार से हुए विवाद के बाद जानलेवा हमला हुआ था। हमलावरों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और राइफल के बट से उनके सिर पर प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर उनकी मौत हो गई।

एसएसपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने उनकी याद में शोक सभा आयोजित की और इसके बाद पूर्व एसएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। अधिवक्ता सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और अधिवक्ता समुदाय की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

मैनपुरी में विधानसभा चुनाव के दिन हुई थी युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

रसूलाबाद घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

कुछ वकीलों ने अखिलेश शुक्ला का पार्थिव शरीर कचहरी में लाने की मांग की लेकिन सहमति नहीं बन सकी। उनके अंतिम संस्कार के लिए शव मजार चौराहे से रसूलाबाद घाट ले जाया गया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

सलोरी में गंगेश्वरनाथ मंदिर के पास 17 नवंबर की रात एक ठेकेदार से विवाद के बाद अखिलेश शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावरों ने लाठी-डंडेऔर राइफल की बट से अधिवक्ता के सिर पर मारा था। अखिलेश का बीते चार दिन से लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को दोपहर में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। अब तक पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj: बदमाशों के हमले में घायल अधिवक्ता अखिलेश की मौत, एसएसपी ऑफिस के सामने चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो