scriptPrayagraj: पुलिस की बड़ी कामयाबी: 42 किलो से ज्यादा अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | Prayagraj: Big success of police: Two smugglers arrested with more than 42 kg of illegal marijuana | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj: पुलिस की बड़ी कामयाबी: 42 किलो से ज्यादा अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोरांव पुलिस ने मंगलवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

प्रयागराजApr 16, 2025 / 11:48 pm

Krishna Rai

Prayagraj police: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोरांव पुलिस ने मंगलवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42.660 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन भी जब्त कर लिया गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आयुष राय, दरोगा प्रेमशंकर, गिरीशचंद्र राय और कृष्ण कुमार की टीम द्वारा की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम वंशीपुर के पास घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

1. सुरेन्द्र कुमार सिंह, पुत्र गेंदालाल निवासी बसहा बड़ोखर, थाना कोरांव

2. वीपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा निवासी हड़िया मानपुर, थाना कोरांव

मध्य प्रदेश से लाकर बेचते थे गांजा
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गांजा मध्य प्रदेश से लाकर प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में फुटकर में बेचते थे। बिक्री से जो पैसे मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोरांव थाने में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
कोरांव पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती का बड़ा संकेत है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj: पुलिस की बड़ी कामयाबी: 42 किलो से ज्यादा अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो