मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आयुष राय, दरोगा प्रेमशंकर, गिरीशचंद्र राय और कृष्ण कुमार की टीम द्वारा की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम वंशीपुर के पास घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: 1. सुरेन्द्र कुमार सिंह, पुत्र गेंदालाल निवासी बसहा बड़ोखर, थाना कोरांव 2. वीपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा निवासी हड़िया मानपुर, थाना कोरांव मध्य प्रदेश से लाकर बेचते थे गांजा
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गांजा मध्य प्रदेश से लाकर प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में फुटकर में बेचते थे। बिक्री से जो पैसे मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोरांव थाने में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
कोरांव पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती का बड़ा संकेत है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।