scriptप्रयागराज: मालवीय नगर के मकान में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप | Prayagraj: Dead body of a youth found in a house in Malviya Nagar, panic in the area | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज: मालवीय नगर के मकान में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर मोहल्ले में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रयागराजApr 18, 2025 / 11:28 pm

Krishna Rai

Prayagraj: प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर मोहल्ले में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
पुलिस ने मृतक की पहचान 50 वर्षीय दीपक सेठ के रूप में की है। थाना प्रभारी सुनील बाजपेई ने बताया कि शव लगभग तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दीपक शराब का आदी था और पिछले कुछ समय से अकेले ही रह रहा था। उसकी पत्नी उसे पहले ही छोड़ चुकी थी। मृतक के परिवार में एक भाई और एक बहन हैं। वह पास की एक दुकान में काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज: मालवीय नगर के मकान में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो