रामसेतु निर्माण में लगेगा 4 साल का समय
लगभग 5 मीटर राम सेतु की चौड़ाई होगी। पैदल आने और जाने की सुविधा इस रामसेतु से रहेगी। करीब 4 साल का समय रामसेतु को निर्माण करने में लगेगा। यमुना बैंक रोड से रामसेतु का निर्माण शुरू होगा। वहीं शिवालय पार्क से कुछ मीटर की दूरी पर ये समाप्त होगा।
400 करोड़ रुपये से ज्यादा की आएगी लागत
इस पुल के बनने के बाद लोग पैदल ही शिवालय पार्क पहुंच सकेंगे। 1200 मीटर पुल की लंबाई रहेगी। 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा पुल बनाने के लिए किया जाएगा। बता दें कि महाकुंभ से ही शिवालय पार्क आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। हजारों की संख्या में लोग हर दिन पार्क को देखने पहुंचते हैं। रामसेतु निर्माण को लेकर महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि शिवालय पार्क, त्रिवेणी पुष्प सहित अन्य धार्मिक स्थल यमुना तट से कुछ कदम की दूरी पर हैं। पयर्टकों की राह इस इलाके में आसान करने के उद्देश्य से पुल के निर्माण कराने का विचार किया गया।