scriptलगातार पांचवीं बार लंदन के इंटरनेशनल अवॉर्ड जूरी में शामिल हुईं राशि, प्रयागराज की शान में लगाया चार चांद | Patrika News
प्रयागराज

लगातार पांचवीं बार लंदन के इंटरनेशनल अवॉर्ड जूरी में शामिल हुईं राशि, प्रयागराज की शान में लगाया चार चांद

लंदन के प्रतिष्ठित संस्थान एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग ने अपनी जूरी में लगातार पांचवीं बार प्रयागराज में रहने वाली के राशि बदलिया कुमार का नाम एक बार फिर चुन लिया है।

प्रयागराजAug 22, 2024 / 11:45 pm

Prateek Pandey

लंदन के प्रतिष्ठित संस्थान एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग ने अपनी जूरी में लगातार पांचवीं बार प्रयागराज में रहने वाली के राशि बदलिया कुमार का नाम एक बार फिर चुन लिया है।
1/5
लंदन के प्रतिष्ठित संस्थान एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग ने अपनी जूरी में लगातार पांचवीं बार प्रयागराज में रहने वाली के राशि बदलिया कुमार का नाम एक बार फिर चुन लिया है।
इस जूरी शामिल होने वाले 62 सेलेक्टर्स में से राशि इसके पहले भी सन 2020, 2021 2022, 2023 में जज रह चुकी हैं।
2/5
इस जूरी शामिल होने वाले 62 सेलेक्टर्स में से राशि इसके पहले भी सन 2020, 2021 2022, 2023 में जज रह चुकी हैं।
रेडियो की दुनिया का जाना माना यह नाम इस वक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर आफ मीडिया स्टडीज में पढ़ रहे छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियां और प्रोफेशनल प्रैक्टिस का इल्म दे रहा है।
3/5
रेडियो की दुनिया का जाना माना यह नाम इस वक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर आफ मीडिया स्टडीज में पढ़ रहे छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियां और प्रोफेशनल प्रैक्टिस का इल्म दे रहा है।
आपको बता दें कि एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीवी, रेडियो, ऑडियो और डिजिटल प्रोडक्शन के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अवार्ड देता है।
4/5
आपको बता दें कि एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीवी, रेडियो, ऑडियो और डिजिटल प्रोडक्शन के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अवार्ड देता है।
रेडियो की पसंदीदा आवाज, मशहूर टीचर, टैरो कार्ड रीडर और अब तक 5 किताबों की लेखिका के राशि बदलिया कुमार बेजुबान जानवरों की शुभचिंतक के रूप में भी जानी जाती हैं।
5/5
रेडियो की पसंदीदा आवाज, मशहूर टीचर, टैरो कार्ड रीडर और अब तक 5 किताबों की लेखिका के राशि बदलिया कुमार बेजुबान जानवरों की शुभचिंतक के रूप में भी जानी जाती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Prayagraj / लगातार पांचवीं बार लंदन के इंटरनेशनल अवॉर्ड जूरी में शामिल हुईं राशि, प्रयागराज की शान में लगाया चार चांद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.