सीएम योगी ने दी बधाई
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉप करने वाले सभी मेधावियों ने अनुशासन, मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा में असफल होने वाले छात्र हिम्मत न हारें। उन्होंने कहा कि असफलता को निराशा का कारण नहीं, बल्कि आत्ममंथन और दोबारा प्रयास का अवसर समझना चाहिए, क्योंकि सफलता उनका इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश और जिले स्तर पर टॉप करने वाले सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
10वीं में इन बच्चों ने किया टॉप
इस साल हाईस्कूल के टॉप 10 में कुल 55 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इस सूची में शीर्ष स्थान यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ हासिल किया है। दूसरे स्थान पर अंशी और अभिषेक कुमार यादव हैं, जिन्होंने 97.67% अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर ऋतु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता हैं, जिनके 97.50% अंक आए हैं।
2024 में प्राची निगम ने किया था टॉप
पिछले वर्ष की बात करें तो यूपी बोर्ड का 10वीं का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल मिलाकर 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया था।