scriptUP Crime: हाईकोर्ट का जज, सांसद और विधायक बन कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार | UP Crime: Gang involved in cheating by posing as High Court Judge, MP and MLA busted, six arrested | Patrika News
प्रयागराज

UP Crime: हाईकोर्ट का जज, सांसद और विधायक बन कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

UP Crime: यूपी में हाईकोर्ट के जज, सांसद और विधायक बन कर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके साथ इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रयागराजMar 16, 2025 / 08:53 am

Krishna Rai

UP Crime news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसमें गिरोह के सदस्यों ने सांसद, विधायक और न्यायाधीश बनकर लोगों से ठगी की योजना बनाई थी। साइबर थाने की पुलिस ने इस गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने हाईकोर्ट के एक जज का नाम लेकर देवरिया सदर के विधायक शलभमणि त्रिपाठी को ठगने की कोशिश की थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, और जांच में ये खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खुद को न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता बताया था।
न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के निजी सचिव गणेश प्रकाश ने पुलिस को जानकारी दी कि एक अज्ञात नंबर से विधायक शलभमणि त्रिपाठी को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता बताते हुए यह कहा कि वे किसी आपात स्थिति में फंसे हुए हैं और उन्हें पैसों की आवश्यकता है। विधायक को इस पर शक हुआ और जांच में पाया गया कि जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह न तो न्यायमूर्ति का था और न ही उनके किसी परिचित का।
पुलिस आयुक्त तरुण गाबा को शिकायत दी गई, और साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों पर यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में कुल 1607 शिकायतें दर्ज हैं। इन साइबर अपराधियों के पास 52 बैंक खाते भी मिले हैं, जो उन्होंने ठगी के लिए इस्तेमाल किए थे। इसके अलावा, पुलिस ने इनके कब्जे से 52 मोबाइल फोन, 156 एटीएम कार्ड, 112 फर्जी सिम कार्ड, 52 पासबुक और एक डायरी भी बरामद की, जिसमें ठगी से जुड़े विवरण दर्ज थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ये शामिल हैं

1. अशोक कुमार (निवासी ग्राम पोवारी, नालंदा, बिहार)

2. रोशन कुमार (निवासी ग्राम चकरसलपुर, नालंदा, बिहार)

3. जीवनराज (निवासी ग्राम रामचंद्रपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, बिहार)
4. रोशन कुमार (निवासी ग्राम बरनामा, नवादा, बिहार)

5. श्रीनिवास कुमार (निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर, नालंदा, बिहार)

6. आकाश वर्मा (निवासी ग्राम वनभल्लियां, लखीमपुर खीरी, यूपी)

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है और इस गिरोह के अन्य सदस्य और ठगी के तरीके उजागर करने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / UP Crime: हाईकोर्ट का जज, सांसद और विधायक बन कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो