733 पदों पर निकली सरकारी भर्ती
KGMU लखनऊ की इस भर्ती में कुल 733 नर्सिंग स्टाफ की भर्तियां की जाएंगी। इनमें 264 पद सामान्य वर्ग, 168 ओबीसी, 60 ईडब्ल्यूएस, 204 एससी और 37 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा, 107 पद बैकलॉग के लिए और 626 पद सामान्य भर्ती के तहत हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, भारतीय नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख
उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 मई 2025 तय की गई है, जबकि ऑनलाइन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारीख 14 मई 2025 है।