script‘दलित उत्पीड़न में नंबर 1 यूपी’, प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव, महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर बोला हमला | Patrika News
प्रयागराज

‘दलित उत्पीड़न में नंबर 1 यूपी’, प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव, महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को एक दिन के दौरे पर प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सत्ताधारी दल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर पूरी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है।

प्रयागराजApr 20, 2025 / 09:37 pm

Prateek Pandey

akhilesh yadav prayagraj visit
प्रयागराज में अखिलेश यादव ने ना सिर्फ सीएम योगी को घेरते हुए महाकुंभ के बारे में बात की बल्कि दलितों के विषय पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्याक्त की।

महाकुंभ पर क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने चर्चा करते हुए कहा, “भाजपा की सरकार झूठे आंकड़े फैलाने और सच्चे आंकड़े छुपाने में माहिर है। ये लोग कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम और उनके लिए इंतजाम कम लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे। कभी एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर हुआ करते थे, पर भारतीय जनता पार्टी के अंदर पूरी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है।”
यह भी पढ़ें

‘काश! लड़कों के लिए भी कानून होता…’, मोहित यादव ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बना बयां किया दर्द

कुंभ के आयोजन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के इंतजाम का दावा किया, लेकिन हकीकत कुछ और है। महाकुंभ के पार्किंग, होल्डिंग एरिया, ट्रेन और बसों की संख्या पर अध्ययन होना चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने अपने कुंभ के आयोजन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। श्रद्धालुओं के लिए कम व्यवस्था थी, लेकिन सरकार प्रचार में आगे रही। हमारे हर सुझाव को भाजपा आलोचना समझती थी। हर इवेंट को वे भाजपा का इवेंट बनाना चाहते हैं। वे “पॉलिटिकल कुंभ” बनाना चाहते हैं।

एससी-एसटी के ऊपर अन्याय हो रहा है: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, “सच्चाई तो यह है कि धार्मिक उन्माद और जातियों का झगड़ा बढ़ाने का काम कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी कर रही है। पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) का प्लेटफॉर्म सभी समाज के लोगों को जोड़ने का प्लेटफॉर्म है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एससी-एसटी के ऊपर अन्याय हो रहा है।”
यह भी पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता सरकार को बृजभूषण शरण सिंह ने सुनाई खरी खोटी, नेशनल हेराल्ड केस पर भी दिया बयान

दलित उत्पीड़न में नंबर 1 यूपी

अखिलेश यादव ने कहा कि दलित उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है। उन्होंने जातीय आंकड़े देते हुए कहा, “आगरा में कुल पोस्टिंग हैं 48, पीडीए 15 बाकी सब सिंह भाई। मैनपुरी में 15 पोस्टिंग हैं, पीडीए तीन, सिंह भाई 10 हैं। प्रयागराज का भी इसी तरह का आंकड़ा होगा।” उन्होंने कहा कि दो चीजें हम लोगों को पता हैं, एक तो डीजीपी कार्यवाहक होगा, दूसरा सिंह होगा।

Hindi News / Prayagraj / ‘दलित उत्पीड़न में नंबर 1 यूपी’, प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव, महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो