scriptUP News: गिरफ्तारी से पहले कारण बताना अनिवार्य, इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, DGP को दिया बड़ा आदेश | UP News: Mandatory to give reason before arrest, Allahabad High Court's important decision, major order given to DGP | Patrika News
प्रयागराज

UP News: गिरफ्तारी से पहले कारण बताना अनिवार्य, इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, DGP को दिया बड़ा आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में बिना उचित कारण बताए की गई गिरफ्तारी को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसे नागरिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया है।

प्रयागराजApr 11, 2025 / 11:42 pm

Krishna Rai

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में बिना उचित कारण बताए की गई गिरफ्तारी को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसे नागरिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया है कि वे एक सर्कुलर जारी कर सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तारी के समय संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन करने का आदेश दें।
यह फैसला न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने रामपुर निवासी मंजीत सिंह उर्फ इंदर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि पुलिस ने मंजीत सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उसे गिरफ्तारी का कारण या आधार नहीं बताया और एक तैयारशुदा प्रोफार्मा पर गिरफ्तारी मेमो दे दिया, जिसमें जरूरी विवरण दर्ज नहीं थे।
अधिवक्ता ने यह भी कहा कि गिरफ्तारी प्रक्रिया में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22(1) और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 50 (अब भारतीय न्याय संहिता, बीएनएसएस की धारा 47) का उल्लंघन हुआ है। इसके अलावा, जब याची को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, तब उसे अपनी बात रखने का भी अवसर नहीं दिया गया।
कोर्ट ने माना कि गिरफ्तारी मेमो में गिरफ्तारी का कोई स्पष्ट कारण या आधार नहीं बताया गया, जो कि कानूनन आवश्यक है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को विधिक सहायता प्राप्त करने का पूरा अधिकार है, और यह अधिकार गिरफ्तारी के समय ही आरंभ होता है।इस आधार पर कोर्ट ने 26 दिसंबर 2024 को पारित गिरफ्तारी आदेश को रद्द कर दिया और राज्य पुलिस प्रमुख को निर्देशित किया कि वे एक सर्कुलर जारी कर पूरे प्रदेश में गिरफ्तारी की प्रक्रिया में कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं।

Hindi News / Prayagraj / UP News: गिरफ्तारी से पहले कारण बताना अनिवार्य, इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, DGP को दिया बड़ा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो