मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और इसके पहाड़ों पर पहुंचने के साथ ही यह मौसम के कई अन्य सिस्टमों से मिलेगा। इनके एकसाथ मिलने के कारण ही बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके में अपना असर दिखाएगा।
यूपी के कई जिलों में न्यनतम तापमान में गिरावट आई है। कानपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, अयोध्या में 6.5, शाहजहांपुर में 7, आगरा में 9.6, भदोही में 10.5 डिग्री, गाजीपुर में 12 और प्रयागराज में 10.9 डिग्री न्यनतम तापमान दर्ज किया गया।