scriptप्रयागराज रीजन में 20 नए रूट पर दौड़ेंगी यूपी रोडवेज की बसें, गांवों का शहर से जुड़ेगा सीधा कनेक्शन | UP Roadways buses will run on 20 new routes in Prayagraj region, villages will have direct connection with the city | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज रीजन में 20 नए रूट पर दौड़ेंगी यूपी रोडवेज की बसें, गांवों का शहर से जुड़ेगा सीधा कनेक्शन

यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन ने शहर से गांवों को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ जिलों के 20 नए रूटों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इससे लाखों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

प्रयागराजApr 18, 2025 / 08:37 am

Krishna Rai

UP Roadways: यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन ने शहर से गांवों को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ जिलों के 20 नए रूटों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो 15 मई के बाद इन रूट्स पर रोडवेज की नई बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

संबंधित खबरें

सर्वे पूरा, रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी

क्षेत्रीय प्रबंधक एम.के. त्रिवेदी के अनुसार, इन रूटों का चयन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के फीडबैक के आधार पर किया गया है। रिपोर्ट अब प्रदेश मुख्यालय भेजी जा रही है। हरी झंडी मिलने के बाद संचालन शुरू होगा।
कमज़ोर पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले गांवों पर फोकस

सर्वे के दौरान उन मार्गों को प्राथमिकता दी गई जहां सार्वजनिक परिवहन के साधन बेहद कम हैं। प्रयागराज जिले के न्यायीपुर, इमिलियन, सराय ममरेज, टोड़ी का पुरवा, लटकहाघाट जैसे ग्रामीण इलाकों को इस योजना में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों के लोगों को अब शहर आने-जाने के लिए निजी वाहनों या टेंपो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
रूट वितरण का ब्योरा

प्रयागराज: 8 रूट

मिर्जापुर, कौशांबी, प्रतापगढ़: कुल 12 रूट

लक्ष्य – बेहतर ग्रामीण कनेक्टिविटी

यह योजना न सिर्फ ग्रामीणों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि शहरी संपर्क और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी। रोडवेज का यह प्रयास “हर गांव से सीधा शहर” के विज़न को ज़मीन पर उतारने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज रीजन में 20 नए रूट पर दौड़ेंगी यूपी रोडवेज की बसें, गांवों का शहर से जुड़ेगा सीधा कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो