scriptUP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में आंधी-बारिश के कहर की चेतावनी | UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी-बारिश के कहर की चेतावनी | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में आंधी-बारिश के कहर की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। नए पश्चिमी विक्षोभ और वायुप्रवाहों के चलते प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 20 से अधिक जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

प्रयागराजMay 08, 2025 / 02:38 pm

Krishna Rai

UP Weather Warning: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। नए पश्चिमी विक्षोभ और वायुप्रवाहों के चलते प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 20 से अधिक जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
गुरुवार सुबह लखनऊ, बाराबंकी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई, वहीं प्रयागराज में तेज गर्जना और चमक के साथ झमाझम बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर की सड़कों पर कई जगह पेड़ और होर्डिंग गिर गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
सुलतानपुर में आंधी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक पेड़ उखड़कर बोलेरो गाड़ी पर गिर पड़ा। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

UP weather
मौसम विभाग ने चेताया है कि कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक खुले में न निकलें और पेड़ों, बिजली के खंभों या खुले इलाकों से दूर रहें।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में आंधी-बारिश के कहर की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो