scriptअचानक क्यों बढ़ी महाकुंभ में भीड़ ? पांटून पुल बंद, क्राउड कंट्रोल के लिए फिर से लगाई बैरिकेडिंग  | Why did the crowd suddenly increase in Maha Kumbh, pontoon bridge closed, barricading again installed for crowd control | Patrika News
प्रयागराज

अचानक क्यों बढ़ी महाकुंभ में भीड़ ? पांटून पुल बंद, क्राउड कंट्रोल के लिए फिर से लगाई बैरिकेडिंग 

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक प्रतिबंधों के कारण पांटून पुल बंद, संगम जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति।

प्रयागराजFeb 06, 2025 / 03:43 pm

ओम शर्मा

Mahakumbh
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ नगर में गुरुवार को अचानक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर अटे पड़े हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने फिर से बैरिकेडिंग की है। वहीं आने और जाने के मार्गो में वन-वे कर दिया गया है। संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों का संचालन भी रोक दिया गया है। पासधारी वाहनों को भी मेले में प्रवेश से रोक दिया गया है। मेले के आसपास जो भी पार्किंग बनाई गई है, वह सभी भर गई हैं। इसकी वजह से हर तरफ लंबा जाम लग गया है। 

आज VIP मूवमेंट और भीड़

Mahakumbh
महाकुंभ में आज गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संगम स्नान किया वहीं मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ,त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी,बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत कई प्रदेशों के मंत्रियों का भी मुवमेंट है। ऐसे में दोपहर के समय नावों का संचालन रोक दिया गया वहीं लेटे हनुमान मंदिर के पास दुकानों को बंद कराने के साथ पैदल चलने वालों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें

लड़की का दावा “महाकुंभ मेला में ढाई से तीन हजार आदमी मरा है और सबको गायब कर दिया गया है…” रुला देगी भगदड़ की ये कहानी !

 

भीड़ के चलते पांटून पुल बंद,भटक रहे श्रद्धालु

Mahakumbh
अंतिम अमृत स्नान के बाद लोगों की संख्या कम हो गई थी ऐसे में बॉर्डर खोल दिए गए थे लेकिन गुरुवार को अचानक भीड़ बढ़ने के बाद शहर में जाम की स्थिति हो गई। जिसके चलते  पांटून पुल पर कार के साथ बाइक की एंट्री भी बंद कर दी गई है। हां ,कहीं-कहीं से पैदल जाने दिया जा रहा है लेकिन श्रद्धालुओं को लंबा चक्कर लगाना पड़ा रहा है। कुछ पांटून पुल रिजर्व रखे गए हैं, जिन पर सिर्फ प्रशासन और पुलिस के वाहनों के अलावा वीआईपी गाड़ियों का आवागमन हो रहा है। 

Hindi News / Prayagraj / अचानक क्यों बढ़ी महाकुंभ में भीड़ ? पांटून पुल बंद, क्राउड कंट्रोल के लिए फिर से लगाई बैरिकेडिंग 

ट्रेंडिंग वीडियो