अचानक क्यों बढ़ी महाकुंभ में भीड़ ? पांटून पुल बंद, क्राउड कंट्रोल के लिए फिर से लगाई बैरिकेडिंग
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक प्रतिबंधों के कारण पांटून पुल बंद, संगम जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति।
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ नगर में गुरुवार को अचानक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर अटे पड़े हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने फिर से बैरिकेडिंग की है। वहीं आने और जाने के मार्गो में वन-वे कर दिया गया है। संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों का संचालन भी रोक दिया गया है। पासधारी वाहनों को भी मेले में प्रवेश से रोक दिया गया है। मेले के आसपास जो भी पार्किंग बनाई गई है, वह सभी भर गई हैं। इसकी वजह से हर तरफ लंबा जाम लग गया है।
महाकुंभ में आज गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संगम स्नान किया वहीं मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ,त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी,बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत कई प्रदेशों के मंत्रियों का भी मुवमेंट है। ऐसे में दोपहर के समय नावों का संचालन रोक दिया गया वहीं लेटे हनुमान मंदिर के पास दुकानों को बंद कराने के साथ पैदल चलने वालों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
अंतिम अमृत स्नान के बाद लोगों की संख्या कम हो गई थी ऐसे में बॉर्डर खोल दिए गए थे लेकिन गुरुवार को अचानक भीड़ बढ़ने के बाद शहर में जाम की स्थिति हो गई। जिसके चलते पांटून पुल पर कार के साथ बाइक की एंट्री भी बंद कर दी गई है। हां ,कहीं-कहीं से पैदल जाने दिया जा रहा है लेकिन श्रद्धालुओं को लंबा चक्कर लगाना पड़ा रहा है। कुछ पांटून पुल रिजर्व रखे गए हैं, जिन पर सिर्फ प्रशासन और पुलिस के वाहनों के अलावा वीआईपी गाड़ियों का आवागमन हो रहा है।
Hindi News / Prayagraj / अचानक क्यों बढ़ी महाकुंभ में भीड़ ? पांटून पुल बंद, क्राउड कंट्रोल के लिए फिर से लगाई बैरिकेडिंग