scriptCG Crime: बाड़ी में छिपा कर रखा था 9 किलोग्राम गांजा, आरोपी गिरफ्तार | 9 kg ganja was hidden in the garden | Patrika News
रायगढ़

CG Crime: बाड़ी में छिपा कर रखा था 9 किलोग्राम गांजा, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा को ओडिशा से लाया था और घर में ही उसकी बिक्री करता है। अब पुलिस इस मामले मेें बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक तलाश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रायगढ़Mar 04, 2025 / 04:24 pm

Love Sonkar

CG Crime: बाड़ी में छिपा कर रखा था 9 किलोग्राम गांजा, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: बाड़ी में छिपा कर रखा गया 9 किलो गांजा को पुलिस ने जब्त किया है। अवैध रूप से गांजा बिक्री किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लैलूंगा पुलिस ने जामबहार गांव में की है।
यह भी पढ़ें: CG News: गांजा तस्कर के ठिकाने पर IPS ने दी दबिश, पकड़ने के बाद थाने से पेट्रोलिंग टीम को बुलाया

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोजाराम यादव गांजा छिपाकर बिक्री के लिए रखा है। सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। इस बीच ने संदेही के टिकरा व पैरावट की तलाशी ली। वहां 9 पैकेट गांजा (प्रत्येक 1 किलो) बरामद हुआ। उसे आरोपी ने ओडिशा से लाने की बात स्वीकार की। गांजा जब्त होने के साथ ही पुलिस ने आरोपी गोजाराम यादव पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा को ओडिशा से लाया था और घर में ही उसकी बिक्री करता है। अब पुलिस इस मामले मेें बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक तलाश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रायगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील है कि अगर कहीं भी अवैध नशे का कारोबार हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फरार गांजा तस्कर को सरिया पुलिस ने पकड़ा

गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया पुलिस ने की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 जून 2024 को मुखबीर की सूचना पर सरिया पुलिस ने भठली चौक के पास एक सफेद रंग का एसएमएल माजदा वाहन कमांक सीजी-07 बीआर 9667 को पकड़ा था। इसमें आरोपी उदय नारायण कछवाहा दमोह एमपी के कब्जा से वाहन के पीछे डाला में 250 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया था। मौके पर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के कार्रवाई की गई।
मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर प्रकरण में संलिप्त उनके अन्य साथियों एवं गांजा सप्लाई करने वाले आरोपियों की जानकारी एकत्र कर 1 आरोपी गांजा सप्लायर द्रोण खटुआ उर्फ सन्नी पिता घनश्याम खटुआ उम्र 32 वर्ष साकिन रूण्डिमहुल थाना कण्टामाल जिला बौध (ओडिसा) को ओडिसा राज्य से पकड़ा गया है। प्रकरण में उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाए जाने पर उसे सोमवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Hindi News / Raigarh / CG Crime: बाड़ी में छिपा कर रखा था 9 किलोग्राम गांजा, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो