इन दिनों जिले के जंगलों में 150 से अधिक हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। इससे जंगल के आसपास के हाथी प्रभावित गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में रविवार की सुबह हाथी मित्र दल की टीम ने छाल रेंज के एडु परिसर के बंधानीपतरा के पास स्थित रेलवे के ब्रिज नंबर 09 के पास 17 हाथियों के दल को विचरण करते हुए ड्रोन कैमरे में कैद किया है।
वहीं जब टीम मौके पर पहुंची तो रेल लाइन के पास काम करने वाले लोगों ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्र में ये लोग डर के साये में काम करते हैं। साथ ही दिन के समय काम करते वक्त हाथियों के आने की सुगबुगाहट मिलती है तो वे काम छोड़ कर तत्काल पेड़ पर चढ़ कर खुद को सुरक्षित करते हैं और जब हाथी इस क्षेत्र से कुछ दूर चले जाते हैं तब पेड़ से उतरकर फिर से काम में लग जाते हैं। हालांकि रविवार को सुबह के समय ही 17 हाथियों का एक दल पहुंच था, जो कुछ देर तक रेलवे लाइन के पास रहने के बाद जंगल की ओर चला गया।
विभाग ग्रामीणों को कर रहा है सजग
इन दिनों धरमजयगढ़ के जंगल में
हाथियों की संख्या अधिक होने के कारण अलग-अलग दल भ्रमण कर रहा है, जिससे हाथी मित्र दल की टीम लगातार इन पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को सजग कर रहे हैं, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। साथ ही जंगल के रास्ते आवागमन करने वाले राहगीरों को भी पूरी सावधानी के साथ आवागमन करने की सलाह दिया जा रहा है।