scriptCG Job Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार | CG Job Fraud: Rs 3.5 lakh fraud job, accused arrested | Patrika News
रायगढ़

CG Job Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

CG Job Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

रायगढ़Apr 16, 2025 / 01:39 pm

Shradha Jaiswal

CG Job Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
CG Job Fraud: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जूटमिल पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में ठगी की कुल राशि 3.5 लाख बताई गई है। इसमें आरोपी ने पीड़ित युवक से एनटीपीसी लारा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठी थी।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत झलमला निवासी कर्मवीर सिंह ने की। शिकायत में बताया कि पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई निवासी सुदामा प्रधान और उसके पिता ने एनटीपीसी लारा में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 2.75 लाख ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से और 75 हजार नगद लिए।
यह भी पढ़ें

Job Fraud: मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा हूं, चुटकी में नौकरी दिलाऊंगा, ऐसा कह कर उसने युवाओं से 20 लाख ले लिए

CG Job Fraud: पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा

शिकायत पर की गई जांच में सुदामा प्रधान और उसके पिता भरत प्रधान द्वारा संगठित रूप से कुल 3.5 लाख की ठगी की पुष्टि हुई। जांच पूरी होने पर बीते सोमवार को जूटमिल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपी भरत प्रधान को हिरासत में ले लिया गया, जबकि उसका बेटा सुदामा फरार है।
पुलिस पूछताछ में भरत प्रधान ने स्वीकार किया कि दो साल पहले उसने अपने बेटे सुदामा के साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक पीड़ित कर्मवीर सिंह से नौकरी दिलाने के नाम पर राशि वसूली थी। इसे वह जमीन और मकान में खर्च कर दिया। आरोपी भरत प्रधान उम्र 55 वर्ष पिता स्व. उदेराम प्रधान निवासी महलोई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेज भेज दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Job Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो