scriptCG News: हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें मामला… | CG News: 4 arrested in case of death due to high voltage current | Patrika News
रायगढ़

CG News: हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें मामला…

CG News: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेरसा में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।

रायगढ़Apr 18, 2025 / 02:13 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें मामला...
CG News: धरमजयगढ़ के ग्राम गेरसा में रेलवे खंभे से बिजली तार चोरी के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या अपराध दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 26 मार्च 2025 की है।

CG News: वायर काटने वाला कटर बरामद

उक्त तिथि को जब मृतक दिनेश साहू 33 वर्ष निवासी छोटे देवगांव थाना खरसिया, अपने साथियों के साथ बिजली के तार चोरी करने पहुंचा था और करंट की चपेट में आ गया था। धरमजयगढ़ पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना स्थल से एक वायर काटने वाला कटर बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने के साथ मृतक के साथियों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..

चोरी का मामला दर्ज

जांच में यह सामने आया कि मृतक दिनेश बिजली मिस्त्री था और उसके साथियों ने यह जानते हुए कि रेलवे खंभे में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो रहा है, उसे खंभे पर चढ़ाकर तार काटने भेजा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 105, 303 (1), 62, 3(5) बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या और चोरी का मामला दर्ज किया।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश

CG News: वहीं आरोपियों की शिनाख्त के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर चार आरोपी मनोज साहू पिता सेतराम सारथी निवासी छोटे देवगांव, नरेश साहू पिता स्व. परसराम साहू निवासी कुधरीपारा बोतल्दा थाना खरसिया, चंदन सारथी पिता रमेश सारथी निवासी कुधरीपारा को गिरफ्तार किया गया।
वहीं आरोपी प्रमोद साहू एवं पिकअप क्रमांक सी.जी.13 ए.जे. 2072 का स्वामी नवधाराम पटेल फररार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घटना में प्रयुक्त कटर समेत अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

Hindi News / Raigarh / CG News: हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो