शिकायत में उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने रिश्वत के रूप में रुपए की मांग की थी। पेट्रोल पंप संचालक ने 10 हजार रुपए पूर्व में दे दिए थे। शेष 8 हजार रुपए कुछ दिनों बाद देने की बात कही। इस बीच पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी से की।एसीबी ने जाल बिछाकर महिला निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया।
CG News: एएसआई, सहयोगी समेत गिरफ्तार
मुंगेली के लालपुर थाने में पदस्थ एएसआई और उसके सहयोगी को 10 हजार घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है। सूरजपुरा, मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने एसीबी में शिकायत की थी कि लालपुर थाने एक अपराध पर बड़ी धारा से बचाने एएसआई राजाराम साहू ने 15,000 मांगे थे। रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान
आरोपी ने 5000 रुपए प्रार्थी से ले लिए।
शेष 10,000 रुपए लेने पर सहमति दी गई। एसीबी की टीम ने 24 फरवरी को
एएसआई को रिश्वती रकम 10,000 देने भेजा। एएसआई ने नजदीक में मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने कहा। देवेन्द्र ने जैसे ही प्रेमसागर को यह रकम दी, एसीबी की टीम ने एएसआई राजाराम साहू और प्रेमसागर जांगडे़ को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है।