विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफार्मर आए आग की चपेट में… देखें Photo
CG News: रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। जिससे पुरे आस पास की जगह पर धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।
CG News: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। जिससे पुरे आस पास की जगह पर धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं।
2/4
आपको बता दें कि इस बड़ी आजनी में करोड़ों के रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन है। कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू हो गया है। आग की भयावहता से आस पास के लोग भयभीत हैं।
3/4
उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ में लगी इस आग की तुलना अप्रैल 2024 में रायपुर में लगी आग से की जा रही है। रायपुर के कोटा में CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी। यह आग साढ़े 3 एकड़ के एरिये फैल गई थी।
4/4
इस घटना में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर गोदाम लगभग पूरी तरह जल गया था। कई जिलों से पहुंचे 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। सीएम साय देर शाम घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे, उन्होंने वहां कहा था, जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जाएगा और आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जाएगी।