scriptBJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले – चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें | Patrika News
रायगढ़

BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले – चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें

CG Nikay Chunav 2025: सोमवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई।

रायगढ़Feb 03, 2025 / 04:58 pm

Khyati Parihar

BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
1/7
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव चल रहा है। नेताजी लोग प्रत्याशियों के बीच जाकर अपने पार्टी के पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई। मंत्री ने कहा कि, कोई भी काम छोटा नहीं होता है।
BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
2/7
CG Nikay Chunav 2025: इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है। जीवर्धन चौहान से विकास का दौर तेज होगा। मंत्री ने इस भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के लिए समर्थन मांगा।
BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
3/7
CG Nikay Chunav 2025: रायगढ़ से भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान की 29 साल की राजनीति व चाय के ठेले से आत्मनिर्भरता की यात्रा एक प्रेरणा है। वे ईमानदारी और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जीते हैं। उनकी विनम्रता हम सभी के लिए आदर्श हैं।
BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
4/7
CG Nikay Chunav 2025: आगे उन्होंने कहा कि रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम संकल्पित हैं। पिछले एक साल में सड़कों का निर्माण, सब्जी मंडी व रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम हुआ है। नालंदा परिसर जैसे कार्यों से रायगढ़ और समृद्ध होगा। ट्रिपल इंजन सरकार से विकास को और गति मिलेगी।
BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
5/7
CG Nikay Chunav 2025: कांग्रेस पार्टी के अंदर भगदड़ मची हुई है, जैसे डूबते जहाज में हलचल होती है। रायगढ़ में "चाय की सुनामी" में सब कुछ बह जाएगा। वैसे ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस का हाल होने वाला है।
BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
6/7
CG Nikay Chunav 2025: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लोगों को चाय पिलाते हुए कहा कि, जीवन में कोई भी काम छोटा नहीं होता। बशर्ते वह ईमानदारी और लगन से किया जाए।
BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले - चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें
7/7
CG Nikay Chunav 2025: बता दें कि भाजपा ने रायगढ़ से महापौर पद के लिए जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी किया है। जीवर्धन चौहान 7वीं पास हैं और चाय-पान की दुकान चलाकर अपना गुजारा करते हैं, वे पिछले 29 सालों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raigarh / BJP प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई चाय, बोले – चाय की सुनामी में सब कुछ बह जाएगा… देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.