scriptChakradhar Samaroh: मीनाक्षी शेषाद्रि ने घुंघरू को समर्पित प्रस्तुति दी, ओडीसी और भरतनाट्यम भी प्रस्तुत किए | Patrika News
रायगढ़

Chakradhar Samaroh: मीनाक्षी शेषाद्रि ने घुंघरू को समर्पित प्रस्तुति दी, ओडीसी और भरतनाट्यम भी प्रस्तुत किए

Chakradhar Samaroh: चक्रधर समारोह में मुंबई से आई फिल्म जगत की प्रसिद्ध अदाकारा और भरतनाट्यम की विख्यात नृत्यांगना मीनाक्षी शेषाद्रि ने बहुत ही सुंदर भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। बीस साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने शास्त्रीय नृत्य का सफर रायगढ़ की सांगीतिक धरा से फिर से शुरू किया।

रायगढ़Sep 12, 2024 / 10:27 am

Shradha Jaiswal

chakradhar samaroh
1/10
चक्रधर समारोह में मुंबई से आई फिल्म जगत की प्रसिद्ध अदाकारा और भरतनाट्यम की विख्यात नृत्यांगना सुश्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने बहुत ही सुंदर भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।
chakradhar samaroh
2/10
बीस साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने शास्त्रीय नृत्य का सफर रायगढ़ की सांगीतिक धरा से फिर से शुरू किया।
chakradhar samaroh
3/10
उन्होंने आज चक्रधर समारोह में ओडीसी और भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति दी।
chakradhar samaroh
4/10
उन्होंने भरतनाट्यम शैली में पंचदेव आराधना का बेहतरीन प्रस्तुतिकरण किया।
chakradhar samaroh
5/10
जिससे चक्रधर समारोह में उपस्थित सभी लोगो के मन में देवी देवताओं के पांचों रूप का भावविभोर करने वाला रूप प्रस्तुत हुआ।
chakradhar samaroh
6/10
इनके भीतर प्रख्यात फिल्मी पर्दे के इतर विशेष सांस्कृतिक संपन्नता है।
chakradhar samaroh
7/10
इन्होंने बाल्यावस्था में तीन साल की उम्र से ही संगीत व नृत्य सीखना शुरू कर दिया था। वे एक, दो या तीन नही बल्कि भरतनाट्यम, कत्थक, ओडीसी और कुचीपुड़ी सहित चार शास्त्रीय विधा में पारंगत है।
chakradhar samaroh
8/10
उन्होंने राजा चक्रधर समारोह में आए सभी दर्शकों को संबोधित करते हुवे कहा की यहां आकर मैं अपने भीतर बहुत ही उल्लास का अनुभव कर रही हु।
chakradhar samaroh
9/10
राजा चक्रधर समारोह के अवसर पर रायगढ़ जिले में बहुत ही मनोरम वातावरण है।
chakradhar samaroh
10/10
उन्होंने कहा की मां सरस्वती के आशीर्वाद से ही मैं आपके सामने हु। उन्होंने कहा की आज की तारीख उनके लिए बहुत ही खास है।

Hindi News / Photo Gallery / Raigarh / Chakradhar Samaroh: मीनाक्षी शेषाद्रि ने घुंघरू को समर्पित प्रस्तुति दी, ओडीसी और भरतनाट्यम भी प्रस्तुत किए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.