Crime News: जानें पूरा मामला…
वे मस्तराम साहू अपनी आंख का
ऑपरेशन कराना चाहते थे। इसी सिलसिले में वे बीते 2७ जून की सुबह गांव के ही रामचरण चौहान के घर डॉक्टर की जानकारी लेने पहुंचे थे। उसी दौरान रामचरण का भाई शिवचरण चौहान वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि शिवचरण और मस्तराम के बीच पहले से आपसी विवाद चला आ रहा था।
इसी रंजिश को लेकर शिवचरण ने मौके पर ही अपने पास रखे धारदार टांगी से मस्तराम साहू के गले पर वार कर दिया। इससे वे मौके पर ही गिर पड़े। गंभीर चोट लगने से मस्तराम साहू की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपी शिवचरण टांगी लेकर वहां से फरार हो गया।
आरोपी को भेजा जेल
Crime News: घटना की सूचना पर टीआई घरघोड़ा कुमार गौरव साहू तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी शिवचरण चौहान पिता स्व. बस्तीराम चौहान उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम बिजारी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, आरोपी से प्रयुक्त एक लोहे का धारदार टांगी की जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत
हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।