scriptछत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी… एक साथ बदले गए 27 TI, SSP ने जारी की सूची… देखें | 27 station incharges were transferred | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी… एक साथ बदले गए 27 TI, SSP ने जारी की सूची… देखें

Transfer Breaking: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने जिले के 27 थाना प्रभारियों (TI) के तबादले का आदेश जारी किया है।

रायपुरJul 03, 2025 / 02:35 pm

Khyati Parihar

transfer

transfer- (image-source-patrika.com)

Police Transfer 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने जिले के 27 थाना प्रभारियों (TI) के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों की कमान अब नए प्रभारियों के हाथों में सौंप दी गई है।

Police Transfer 2025: नीचे देखें पूरी सूची…

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/raipur-news/promotion-breaking-2798-teachers-got-promotion-to-the-post-of-principal-19718059" target="_blank" rel="noopener">Promotion Breaking: 2798 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर मिला प्रमोशन, जारी हुआ आदेश, देखें List

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तबादलों की यह श्रृंखला फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। हर स्तर पर बदलाव की बयार चल रही है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि सरकार प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय, जवाबदेह और परिणामोन्मुखी बनाने के मूड में है। अब देखना होगा कि इन फेरबदलों से जनता को कितना फायदा मिलता है।
आम जनता को क्या मिलेगा असर?

इस तबादले से क्षेत्रीय पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। नए थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी और जनसंपर्क को प्राथमिकता देंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी… एक साथ बदले गए 27 TI, SSP ने जारी की सूची… देखें

ट्रेंडिंग वीडियो