scriptPatrika Raksha Kavach: सहकर्मी बताकर ठगे 8 लाख रुपए, इधर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 66000 की चपत | 8 lakh rupees were cheated by pretending to be a colleague | Patrika News
रायपुर

Patrika Raksha Kavach: सहकर्मी बताकर ठगे 8 लाख रुपए, इधर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 66000 की चपत

Patrika Raksha Kavach: खाता होल्ड कर सारे रुपए रिकवर किए। ठगी के शिकार टेक्निशियन ने कहा कि पत्रिका में चल रहे रक्षा कवच अभियान के बाद पुलिस ने भी पूरी जिम्मेदारी से काम किया और उनकी रकम मिल पाई।

रायपुरDec 27, 2024 / 11:48 am

Love Sonkar

cg news

cg news

Patrika Raksha Kavach: साइबर अपराधियों ने आकाशवाणी में कार्यरत सीनियर टेक्निशियन को अपनी मनगढ़ंत कहानी बता कर आठ लाख रुपए ठग लिए। टेक्निशियन ने ठगी का एहसास होते ही मामले की जानकारी साइबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संबंधित ठग का खाता होल्ड कर सारे रुपए रिकवर किए। ठगी के शिकार टेक्निशियन ने कहा कि पत्रिका में चल रहे रक्षा कवच अभियान के बाद पुलिस ने भी पूरी जिम्मेदारी से काम किया और उनकी रकम मिल पाई।
यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach: न्यू ईयर वाले मैसेज देखना पड़ सकता है महंगा, साइबर ठग भेज रहे फिशिंग लिंक

ये है मामला

मामला कुछ इस तरह है कि आकाशवाणी में कार्यरत टेक्निशियन को भोपाल से अनजान नम्बर से कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि वह भोपाल में रहता है और 15 साल पूर्व वह साथ में कार्यरत थे। कुछ देर बात करने के बाद उसने कहा कि मेरे घर के सदस्य बीमार हैं और उनकी हालत खराब है। मेरे खाते से अस्पताल के क्यूआर कोड खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि मुझे विश्वास में लेकर पैसा डालने के लिए ठग ने उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर का क्यूआर कोड भेजा। जिसमें मैंने 49999 रुपए, 40,000 और 9999 रुपए डाल दिए। बाद में उसने पैसा वापस करने के नाम पर मुझसे मेरा एसबीआई बैंक खाते नंबर मांगा।

एसबीआई का खाता नंबर दिया, पैसे कटे कोटक से

उनको एसबीआई खाता नंबर देने के बाद मेरे मोबाइल में ओटीपी आया। उनके द्वारा ओटीपी का नंबर मांगा गया और मेरे खाते से 2.50 लाख, 4 लाख, और 50 हजार रुपए गायब हो गए। इस तरह शातिर ठग ने कुल 7 लाख 99 हजार 998 रुपए की ठगी की।

तत्काल पहुंचे पुलिस के पास तो मिली रकम

अपने मोबाइल में ओटीपी बताते ही लगातार राशि आहरण होते ही वह अपने साथ ठगी होने का अहसास हो गया। उन्होंने तत्काल बोधघाट पुलिस और साइबर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल संबंधित के कोटेक बैंक अकाउन्ट को होल्ड करा दिया। इसके बाद एक महीने के भीतर पूरी राशि वापस मिल गई।

पीड़ित ने पत्रिका के रक्षा कवच अभियान को सराहा

पीड़ित ने कहा कि वह पत्रिका में लगातार प्रकाशित साइबर जागरूकता से संबंधित खबरे पढ़ते रहते हैं। यही वजह है कि वह ठगी का शिकार होने के बाद बिना देर किए पुलिस के पाए गए। पत्रिका अखबार आम जनता को इस विषय पर जागरूक कर रहा है जो कि बेहद सराहनीय है।
बिलासपुर. पार्ट टाइम जॉब के लालच में मुंगेली निवासी एक युवक ने साइबर ठग को किस्तों में 66571 रुपए दे दिए। इस बीच जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने तत्काल साइबर क्राइम के ऑनलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिससे 46 हजार 571 रुपए होल्ड हो गए। दाऊपारा मुंगेली निवासी 27 वर्षीय युवक के टेलीग्राम पर एक मैसेज आया कि ऑनलाइन जॉब कर घर बैठे हजारों रुपए कमाएं।
युवक इस मैसेज के झांसे में आ गया। उसने ’ओके’ मैसेज भेजा। इस पर उसे मैसेज किया गया कि ’हम आपको टास्क देते जाएंगे, उसे पूरा करें और रुपए कमाएं।’ युवक ने तीन टॉस्क पूरे किए और हर टॉस्क पर 500-500 रुपए मिले। इसके बाद वह छोटी-छोटी रकम लगाता गया और उसे रुपए मिलते गए। इससे उसका लालच बढ़ गया। युवक ने 8 से 10 किस्तों में 66,571 रुपए ऑनलाइन भेज कर दिए। विड्रॉल की बात पर उससे कहा गया कि 1 लाख रुपए और लगाओ तो अच्छी खासी रकम मिलेगी। इस पर ने इनकार कर दिया। इस पर उसे मैसेज आया कि ऐसा नहीं होगा, रुपए नहीं लगाने पर सारे पैसे डूब जाएंगे।’ इतना सुनते ही युवक को समझ में आ गया था कि उसके साथ ही ठगी हो गई है।

तत्काल की शिकायत

युवक ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम नंबर 1930 पर की। पुलिस तत्काल ठगी की रकम आईसीआईसीआई के खाता क्रमांक से 46,571 रुपए होल्ड कराने में सफल हुई। पीड़ित का कहना है कि अब ऐसा मैसेज आने पर मैं उसे तत्काल ब्लाक करता हूं।

साइबर ठगी के आरोपी गुजरात के

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि मामले में पुलिस को तत्काल जानकारी मिलने पर वह ठगी के आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाते को होल्ड कराने में सफल रहे। आरोपी गुजरात और राजस्थान के होने की जानकारी मिली। बाद में रकम वापस मिलने के बाद पीड़ित को राहत दिलाने के बाद पुलिस ने कहा कि किसी भी ठगी के वारदात का शिकार होने के तत्काल बाद मामला दर्ज कराने पर रुपए वापस होने के 99 प्रतिशत चांस रहता है।

Hindi News / Raipur / Patrika Raksha Kavach: सहकर्मी बताकर ठगे 8 लाख रुपए, इधर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 66000 की चपत

ट्रेंडिंग वीडियो