बताया जाता है कि छापे की जद में आने वाले अन्य अफसरों के साथ संबंधो और उनके भूमिका की जानकारी ली। वहीं तलाशी के दौरान बरामद प्रापर्टी का ब्योरा लिया। पूछताछ के दौरान सट्टा प्रकरण में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए पूरे प्रकरण से किसी भी तरह के लेना-देना नहीं होने की बात कही।
बता दें कि पिछले दिनों छापेमारी के दौरान परिजनों के साथ कश्मीर में होने के कारण उनके आवास पर नोटिस चस्पा की गई थी। वापिस लौटाने पर नोटिस में लिखे हुए नंबर पर लौटाने की जानकारी दी। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे
सीबीआई ने सील किए गए घर को खोलने के बाद सभी की उपस्थिति में तलाशी ली। यह सिलसिला दोपहर करीब 2.30 बजे तक चला।
बताया परिजनों के साथ गए थे कश्मीर
सीबीआई के लौटने के बाद आशीष वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह 20 मार्च को परिवार सहित कश्मीर गए थे। शुक्रवार को वापस लौटने पर उन्होंने सीबीआई की नोटिस देखने के बाद उसमें लिखे गए नंबर को देखकर सीबीआई को फोन किया। साथ ही बताया कि सीबीआई अफसरों ने आईटी रिटर्न की फाइल के अलावा जमीन के दस्तावेजों की फोटो कापी को जब्त किया है।