scriptCG Board 2025 Result: 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, CM साय ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट | CG Board 2025 Result: Results of 10th and 12th board exams declared | Patrika News
रायपुर

CG Board 2025 Result: 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, CM साय ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

CG Board 2025 Result: कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुंटिया दोनों ने 99.17- 99.17 फीसदी अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। इस बार 12वीं के सबसे अधिक 7 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

रायपुरMay 08, 2025 / 07:58 am

Laxmi Vishwakarma

CG Board 2025 Result: 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, CM साय ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
CG Board 2025 Result: छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। एक बार फिर प्रदेश की बेटियां बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आई है। 10वीं में पहले र्प्रथम डिवीजन में 80955 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। जबकि, बालक मात्र 45699 प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 12वीं में प्रथम डिवीजन पर 65803 बालिकाएं रही।

CG Board 2025 Result: 76.53 प्रतिशत छात्र 10वीं में और 81.87 प्रतिशत छात्र 12वीं में उत्तीर्ण

12वीं में 34741 बालकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं में कांकेर के छात्र-छात्रा टॉपर रहे। 12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर रहे। शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल कोंडागांव के अखिल ने 98.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। 10वीं में दो विद्यार्थी टॉप पर रहे।
कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुंटिया दोनों ने 99.17- 99.17 फीसदी अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। इस बार 12वीं के सबसे अधिक 7 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। वहीं, 10वीं की टॉप-10 की लिस्ट में रायपुर के 14 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम माशिमं की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

सीएम साय ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरुजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही परीक्षा में किसी कारणवश अनुत्तीर्ण रह जाने वाले विद्यार्थियों को अगली परीक्षा के लिए फिर से दोगुने उत्साह के साथ तैयारी करने की सलाह दी है।

आवेदन 22 तक

CG Board 2025 Result: बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के 15 दिन के अंदर 22 मई तक असतुंष्ट परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए शुल्क निर्धारित है। माशिमं की बेवसाइट पर परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
वहीं, उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए भी 15 दिन के अंदर परीक्षार्थी को आवेदन कर सकता है, जो विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन के लिए आवेदन करेंगे, वे परीक्षार्थी द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित समयावधि में परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। उन्हें अलग से परीक्षा आवेदन फार्म भरने का समय नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG Board 2025 Result: 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, CM साय ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो