CG Board 2025 Result: 76.53 प्रतिशत छात्र 10वीं में और 81.87 प्रतिशत छात्र 12वीं में उत्तीर्ण
12वीं में 34741 बालकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं में कांकेर के छात्र-छात्रा टॉपर रहे। 12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर रहे। शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल
कोंडागांव के अखिल ने 98.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। 10वीं में दो विद्यार्थी टॉप पर रहे।
कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुंटिया दोनों ने 99.17- 99.17 फीसदी अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। इस बार 12वीं के सबसे अधिक 7 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। वहीं, 10वीं की टॉप-10 की लिस्ट में रायपुर के 14 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम माशिमं की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in देख सकते हैं।
सीएम साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरुजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही परीक्षा में किसी कारणवश अनुत्तीर्ण रह जाने वाले विद्यार्थियों को अगली परीक्षा के लिए फिर से दोगुने उत्साह के साथ तैयारी करने की सलाह दी है।
आवेदन 22 तक
CG Board 2025 Result:
बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के 15 दिन के अंदर 22 मई तक असतुंष्ट परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए शुल्क निर्धारित है। माशिमं की बेवसाइट पर परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
वहीं, उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए भी 15 दिन के अंदर परीक्षार्थी को आवेदन कर सकता है, जो विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन के लिए आवेदन करेंगे, वे परीक्षार्थी द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित समयावधि में परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। उन्हें अलग से परीक्षा आवेदन फार्म भरने का समय नहीं दिया जाएगा।