CG Cabinet Minister: नए लोगों को मौका देने की उठ चुकी है मांग
केंद्रीय गृह मंत्री 3 अप्रैल को बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बता दें कि निगम मंडलों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति में भाजपा के नए चेहरों को मौका देने की मांग संगठन स्तर से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच भी उठ चुकी है। यहां तक कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने भी इस मामले को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने पुराने नेताओं को इस बार किसी भी कीमत में निगम-मंडलों में मौका न देने की मांग की है। 15 महीने से इंतजार कर रहे दावेदार
साय सरकार में रिक्त मंत्री पद के लिए भाजपा के सीनियर और जूनियर विधायक पिछले 15 महीने से इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह निगम मंडलों में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इसे लेकर संगठन के आला नेताओं भी चर्चा हो चुकी है।