CG Election: कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर की जाएगी चस्पा
वहीं, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के आरक्षण की कार्रवाई 29 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के वन विभाग ऑक्शन हॉल में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में आम नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। इसे पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया की जानकारी व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी संबंधित कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी। यह भी पढ़ें