CG Film: गाने हिट फिर भी दर्शक नहीं पहुंच रहे थियेटर तक
बीते तीन महीने में रिलीज हुई 10 में से 3 फिल्मों के गाने हिट रहे। यूट्यूब पर लोगों का प्यार खूब बरसा। इनमें सुकवा, डोली ले के आजा, टीना टप्पर फिल्म के गानों ने खूब वाह वाही बटोरी है। अफसोस फिल्म देखने दर्शक थियेटर तक नहीं पहुंचे। हिट गानों की लिस्ट में यूट्यूब में रानी के फुदरा ने 19 मिलियन, जीना हे त पीना हे 15 मिलियन, कर ले तैं मया के चिन्हारी 4.5 मिलियन लोगों ने देखा हैै। यह भी पढ़ें