scriptCG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की कॉपी वायरल, सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज | CG Film Suhaag: Copy of Chhattisgarhi film Suhaag viral on social media | Patrika News
रायपुर

CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की कॉपी वायरल, सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की कॉपी करके वायरल कर दिया गया। इसी तर यूट्यूब चैनल में भी इसे अपलोड किया गया है। इसकी शिकायत कबीर नगर थाने में की गई है।

रायपुरMay 08, 2025 / 10:24 am

Laxmi Vishwakarma

CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की कॉपी वायरल, सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज
CG Film Suhaag: एक छत्तीसगढ़ी फिल्म की कॉपी करके सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इसके अलावा इसे 30-30 रुपए में बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी फिल्म निर्माताओं को हुई, तो उन्होंने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

CG Film Suhaag: सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस के मुताबिक टेलीग्राम और वाट्सऐप में सीजीसिनेमा के नाम से ग्रुप बनाया गया है। इसमें सुहाग फिल्म की कॉपी करके वायरल कर दिया गया। (CG Film Suhaag) इसी तरह यूट्यूब चैनल में भी इसे अपलोड किया गया है। इसकी शिकायत कबीर नगर थाने में की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Film: पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा छत्तीसगढ़

फिल्म की कॉपी करके वायरल किया

इसमें सुहाग फिल्म की कॉपी करके वायरल कर दिया गया। (CG Film Suhaag) इसी तर यूट्यूब चैनल में भी इसे अपलोड किया गया है। इसकी शिकायत कबीर नगर थाने में की गई है। पुलिस सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों वे खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

18 अप्रैल को रिलीज हुई थी फिल्म सुहाग

CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ सिनेमा यानी छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई यह पारिवारिक फिल्म तीसरे दिन भी हॉउसफुल रही। बड़ी बात ये है कि भीषण गर्मी में भी लोग इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल तक पहुंचे।

Hindi News / Raipur / CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की कॉपी वायरल, सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो