CG Fraud News: दूसरे को जमीन बेचने की तैयारी में था
CG Fraud News: पुलिस के मुताबिक, 13 फरवरी 2023 को भाठागांव स्थित रेखा गोयल की भूमि को अपनी इकरारशुदा भूमि होना बताकर आशीष बाजपेयी ने चंगोराभाठा निवासी पीड़ित मयूर निर्मल व विनोद सिंह ठाकुर को बेचा था। इस दौरान दोनों 82 लाख रुपए लिए गए थे।
इसके साथ ही आशीष की पुत्री सौया बाजपेयी ने अपनी भूमि बेचने के एवज में 15 लाख, दूसरी पुत्री तान्या ने 23 लाख रुपए व पत्नी जया बाजपेयी ने 10 लाख कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपए लिया था। जब पीड़ितों ने बैनामा
पंजीयन कराने के लिए कहा, तो आशीष और उनकी पत्नी व बेटियां टालमटोल करने लगे। इससे पीड़ितों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने वास्तविक भूमि स्वामी रेखा गोयल से संपर्क किया।
पुरानीबस्ती इलाके का मामला
रेखा को जब उनकी जमीन बेचने के बारे में बताया तो वह भी हैरान हो गईं। उन्होंने बताया कि जमीन दलाल आशीष बाजपेयी से किसी प्रकार का इकरारनामा नहीं किया गया है और न ही उसे जमीन बेचने का कोई अधिकार दिया गया है। दूसरी ओर, पीड़ितों ने आरोपी पर भरोसा करके इकरारशुदा भूमि पर विकास कार्य भी शुरू करवाया दिया था। इसी में करीब 45 लाख रुपए खर्च हो गए थे। इसकी
शिकायत पर पुलिस ने आशीष, उसकी पत्नी व बेटियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी ने एक ओर पीड़ितों को जमीन बेचने का इकरारनामा किया था, तो दूसरी ओर उसी जमीन को किसी दूसरे को बेचने की तैयारी कर रहा था। उस जमीन को राजेश आहूजा को भी छलकपट करते हुए षडयंत्रपूर्वक बेचने का प्रयास किया। इसकी आम सूचना जारी की गई।
इस पर पीड़ितों ने आपत्ति करते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व भी यह जमीन दलाल धोखाधड़ी करने में सक्रिय रहा है व आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें जांच में हैं।