इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। खम्हारडीह पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक शंकरनगर के जीवन अपार्टमेंट निवासी ऋषिराज सिंघानिया के पास 27 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया।
CG News: किसी करीबी के शामिल होने का शक
इतने पैसे लेने के बाद भी और पैसों की मांग की। इसके बाद पीड़ित ने खम्हारडीह थाने में शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ऋषिराज पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया के बेटे हैं। इस मामले में किसी करीबी के शामिल होने का शक है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। आरोपी अब तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है। अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया में वायरल की धमकी
CG News: मैसेज में दावा किया गया था कि उनके पास ऋषिराज की अश्लील वीडियो और फोटो है। यह वीडियो और फोटो एक होटल में बनाई गई है। इसे सोशल मीडिया में वायरल किया जाएगा। इससे ऋषिराज घबरा गए। उन्होंने वीडियो-फोटो देने के लिए कहा, तो आरोपी ने इसके एवज में पैसों की मांग शुरू कर दी।
ऋषिराज ने पहले 50 हजार रुपए दिए। इसके बाद आरोपी ने
अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी और फिर पैसों की मांग की। ऋषिराज ने फिर पैसे दिए। इस तरह आरोपी ने ऋषिराज से कुल 7 लाख 30 हजार रुपए वसूल लिए।