CG News: 27 अप्रैल व 04 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
रेल अफसरों के अनुसार अधोसंरचना विकास कार्य से नई लाइनें तैयार हो रही हैं और पुरानी पटरियों को बदला जा रहा है। ये काम होने पर रेल परिचालन की गति डेढ़ से दो गुना ज्यादा होगी। सीधे तौर पर यात्रियों का सफर आसान होगा और उनका समय भी बचेगा। लखनऊ रेलवे के गोरखपुर स्टेशन में ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 18201
दुर्ग-नौतनवा पहले 27 अप्रैल एवं 5 मई को रद्द होने वाली थी, जिसमें संशोधन करते हुए अब यह ट्रेन 25 अप्रैल व 02 मई को तथा नौतनवा तरफ से 27 अप्रैल व 04 मई को रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों के वाणिज्यिक ठहराव
रास्ते में ये गाडियां दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों पर ठहरेंगी। डब्लूआरएस-भनपुरी फाटक खुला रात को
राजधानी के डब्लूआरएस-भनपुरी रेलवे क्रासिंग गेट को बुधवार रात 8 बजे के बाद खोल दिया गया। रखरखाव कार्य के चलते इसे बंद रखा। गत चार दिनों से यहां पर फाटक बंद था। बुधवार की रात 8 बजे के बाद इस रास्ते को फिर से खोलने का नोटिस लगाया गया।
मुख्य रेल लाइन मुंबई-हावड़ा के बीच आने वाले कुछ शहरों के बीच समर स्पेशल ट्रेनों की सुविधाएं रेलवे प्रशासन मुहैया करा रहा है। इसकी तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इससे जनरल कोच के यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर व गोंदिया स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी आना-जाना कर सकेंगे।
देखें चलने वाली ट्रेनें
CG News: गर्मी के पीक सीजन में यात्रियों की सबसे अधिक आवाजाही होती है। क्योंकि यह समय ग्रामीण क्षेत्रों में शादी का सीजन होता है। इसे देखते हुए भिवंडी-संकरेल एवं खड़गपुर-ठाणे के बीच 3 फेरों के लिए समर
स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी-संकरेल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन भिवंडी से 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 01150 खड़गपुर-ठाणे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन खड़गपुर से 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 3 फेरों के लिए प्रत्येक शनिवार को चलेगी। समर स्पेशल का ठहराव गोंदिया, रायपुर स्टेशन, बिलासपुर स्टेशन भी दिया गया है।