इस पर समाज के लोगों में रोष है। टीआरपी के चक्कर में
सनातनी धर्म का अपमान करना बताया है। इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मंगलवार को बाह्मण समाज और हिंदू समाज के सदस्यों ने थाने में अपराध दर्ज करवाया।
CG News: ब्राह्मण समाज को दी जातिसूचक गाली
शिकायत में कहा गया है कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो समाज की भावना को आहत करने वाली और सामाजिक समरसता को खतरे में डालने वाली है। मामले की आगे जांच की जा रही
CG News: पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान आदि के आधार पर समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) और धारा 302 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शब्दों का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की आगे जांच की जा रही है।