पुलिस के मुताबिक रविवार की रात सेंध लेक के पास स्थित एल्सवेयर के ब्ल्यू-9 और आईपी क्लब में पुलिस ने जांच करने पहुंची। दोनों में आधी रात तक
शराब परोसते मिले। पुलिस ने दोनों बार के मैनेजर जाकिर खत्री, परमानंद प्रधान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। आबकारी लाइसेंस का उल्लंघन करने का मामला भी बनाया गया है।
यहां कोई नहीं झांकता
शहर के अधिकांश बार और ढाबों में बेखौफ लेटलाइट तक शराब परोसी जा रही है। तेलीबांधा के वीआईपी रोड के बार, रेस्टोरेंट और ढाबा में रोज देर रात तक मजमा लगा रहता है। इसी तरह सिविल लाइन, विधानसभा, डीडी नगर, टिकरापारा, आमानाका इलाके में कई बार और रेस्टोरेंट हैं, जहां आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही है। रात 2 बजे शराब परोसने के अलावा पार्सल के जरिए शराब भी बेचते हैं। इनकी कभी जांच नहीं होती।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई
इसके अलावा, देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव कर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का फाइन किया है। वहीं, सभी के लाइंसेस रद्द करने लिए RTO विभाग को पत्र भी भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, तीन महीने में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 300 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।