scriptCG News: छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों की संपत्ति का लेखा-जोखा, जानें किसके पास कितनी जायदाद? देखें रिपोर्ट | CG News: Property account of four IAS officers of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों की संपत्ति का लेखा-जोखा, जानें किसके पास कितनी जायदाद? देखें रिपोर्ट

CG News: कई अफसरों के रायपुर के अलावा दूसरे शहरों में भी मकान और खेती की जमीन है। कुछ संपत्तियां खुद के नाम पर है, तो कुछ संपत्तियों में उनकी पत्नी की हिस्सेदारी है।

रायपुरApr 15, 2025 / 07:32 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों की संपत्ति का लेखा-जोखा, जानें किसके पास कितनी जायदाद? देखें रिपोर्ट
CG News: छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ने अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया है, इनमें से किसी अफसरों के पास पैतृक संपत्ति है, तो किसी ने अपनी कमाई से अपनी संपत्ति अर्जित की है। कुछ संपत्तियों खुद के नाम पर है, तो कुछ संपत्तियों में उनकी पत्नी की हिस्सेदारी है।

संबंधित खबरें

CG News: पत्रिका ने आईएएस अफसरों की संपत्तियों को खंगाला

पत्रिका ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसरों की संपत्तियों को खंगाला, तो कई रोचक जानकारी सामने आई। सबसे पहले 1989, 1991, 1992 और 1993 बैच के आईएएस की जानकारी दी जा रही है। इसमें केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईएएस अफसर अमित अग्रवाल के पास एक ही संपत्ति है। जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के पास तीन संपत्तियां हैं। खास बात यह है कि आईएएस अफसरों के पास दिल्ली, रायपुर, भोपाल सहित अन्य राज्यों में भी स्वयं की संपत्तियां हैं।

इन्होंने नहीं दी जानकारी

छत्तीसगढ़ कैडर के छह आईएएस अफसर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इसमें 2009 बैच के आईएएस समीर विश्नोई, 2010 बैच की आईएएस रानू साहू, 2011 बैच के आईएएस निलेश कुमार क्षीरसागर, 2013 बैच के आईएएस विनीत नंदनवार, 2014 बैच के आईएएस कुंदन कुमार और 2014 बैच के अफसर एस. जयवर्धन का नाम शामिल हैं। इनमें से आईएएस समीर विश्नोई और रानू साहू फिलहाल जेल में बंद हैं।

अमिताभ जैन, मुख्य सचिव

  • रोहिणी नई दिल्ली में स्वयं के नाम पर 48 वर्ग मीटर आवास है। इसकी कीमत लगभग 49 लाख रुपए हैं। इससे उन्हें प्रति वर्ष 1 लाख 35 हजार रुपए की आय होती है।
  • रायपुर के धरमपुर में स्वयं के नाम पर 409.50 वर्ग मीटर का आवासीय प्लांट है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए हैं। यह प्लाट छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड से खरीदा था।
  • खम्हारडीह में 170.54 वर्ग मीटर का स्वयं के नाम पर आवासी प्लैट है। इसकी कीमत लगभग 66 लाख रुपए हैं। इससे हर महीने 46 हजार 200 रुपए की आय होती है।
अमिताभ जैन, मुख्य सचिव
यह भी पढ़ें

CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 20 IAS अफसरों का तबादला, इन तीन जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

रेणु जी.पिल्ले, अपर मुख्य सचिव

  • 90 हजार जमीन की कीमत हुई 50 लाख
  • भोपाल जिले के बरखेड़ी कलां हुजूर में 0.25 एकड़ खेती की जमीन 1995 में 90 हजार 300 रुपए में खरीदी। वर्तमान कीमत 50 लाख रुपए हैं। जमीन स्वयं के नाम पर है। जमीन से कोई आय नहीं।
  • रायपुर के कचना में खेती की 0.25 एकड़ जमीन 2007 में स्वयं के नाम पर 6.26 लाख रुपए में खरीदी थी। जमीन की वर्तमान कीमत 50 लाख रुपए हैं। जमीन से कोई आय नहीं है।
  • आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 427 वर्ग गज की आवासी जमीन है। यह जमीन उनके नाना ने उनके नाम पर 21 हजार 500 रुपए में 1986 को खरीदी थी।
  • तेलंगाना में 2.5 एकड़ कृषि भूमि है। इससे 1991 में खरीदा गया था। उस समय इसकी कीमत 37 हजार 500 रुपए थी। वर्तमान में यह जमीन 2 करोड़ की है। यह जमीन उनकी मां और बहन के नाम पर भी है।
  • नवा रायपुर में एक आवासीय मकान है। यह मकान 78.64 लाख में खरीदा था। वर्तमान में इसकी कीमत 85 लाख है। यह मकान हाउसिंग बोर्ड से लिया था।
रेणु जी.पिल्ले

CG News: सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव

  • रायपुर के धरमपुरा में एक आवासी प्लाट है। वर्तमान कीमत 4 लाख 47 हजार 401 रुपए है। इसे हाउसिंग बोर्ड से खरीदा।
  • लाभांडी में 3773 वर्ग फीट का एक प्लैट है। वर्तमान कीमत 92 लाख 99 हजार रुपए हैं। यह उनकी पत्नी के नाम पर भी है।
  • नवा रायपुर में खुद के नाम पर 4041.4 वर्ग फीट का आवासी प्लाट है। वर्तमान कीमत 50 लाख 10 हजार 163 रुपए हैं। इसे एनआरडीए से खरीदा था।
CG News

अमित अग्रवाल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

  • रायपुर के धरमपुरा में 441 वर्ग मीटर का आवासी प्लाट है। इसी वर्तमान कीमत 6 लाख 38 हजार 512 रुपए हैं।
अमित अग्रवाल

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों की संपत्ति का लेखा-जोखा, जानें किसके पास कितनी जायदाद? देखें रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो