scriptCG News: 2 माह का चना-चावल खा गए राशनचोर, सचिव-विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं… | CG News: Ration thieves ate 2 months' worth of rice and gram | Patrika News
रायपुर

CG News: 2 माह का चना-चावल खा गए राशनचोर, सचिव-विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं…

CG News: मई से पहले मार्च-अप्रैल का राशन दिया जाए। इसके बिना न वे सोसाइटी जाएंगे। न मई का राशन उठाएंगे। मामला रानी जरौद ग्राम पंचायत के सरकारी राशन दुकान का है।

रायपुरMay 11, 2025 / 10:34 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: 2 माह का चना-चावल खा गए राशनचोर, सचिव-विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं...
CG News: रानी जरौद गांव में पंचायत सचिव और सोसाइटियों के 2 विक्रेताओं ने मिलकर मार्च-अप्रैल में 8 लाख का चना, चावल गायब कर दिया। गलती पकड़ा चुकी है। कार्रवाई नहीं हुई। अब सीधे मई महीने का राशन देने की बात कही जा रही है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि राशनखोरों पर सत कार्रवाई हो।

संबंधित खबरें

CG News: ग्राम पंचायत के सरकारी राशन दुकान

मई से पहले मार्च-अप्रैल का राशन दिया जाए। इसके बिना न वे सोसाइटी जाएंगे। न मई का राशन उठाएंगे। मामला रानी जरौद ग्राम पंचायत के सरकारी राशन दुकान का है। इलाके के 617 परिवार यहां से मिलने वाले चावन, चना, शक्कर, नमक के सहारे गुजर-बसर करते हैं। बताते हैं कि मार्च महीने में 105 परिवारों को राशन नहीं मिल पाया था। वहीं, अप्रैल में महज 3 दिन दुकान खुली और 500 से ज्यादा परिवारों को राशन नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नेटवर्क की समस्या है। सर्वर अप-डाउन होने से ई-पॉश मश्ीन में इंट्री न होने की तकनीकी खामी बताते हुए राशन लेने गए परिवारों को लौटाया गया था। अब तकनीकी खामी की आड़ में 8 लाख रुपए का राशन घोटाला करने की बात सामने आ रही है।
वहीं, खाद्य विभाग का कहना है कि सोसाइटी में केवल मई महीने का स्टॉक दिखा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को इसी महीने का राशन दिया जा सकता है। लोगों का कहना है कि पहले उन्हें मार्च, अप्रैल महीने का राशन दिया जाए। उनके हक का राशन डकारने वालों पर सत कार्रवाई की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें

CG News: नहीं खुलेंगी राशन दुकानें, लटका ताला… सामने आई ये बड़ी वजह

जिम्मेदार नोटिस जारी कर भूले, एफआईआर की मांग

राशन वितरण में 8 लाख की गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद ग्राम पंचायत सचिव तेजराम वर्मा समेत दो राशन विक्रेताओं पर आरोप लगे हैं। इन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है। मामला एसडीएम से होते हुए कलेक्टर तक पहुंच चुका है। इसमें एफआईआर की सिफारिश की गई है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
गांववालों का कहना है कि राशन जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। घर का चूल्हा ठंडा है। महंगे दामों पर बाहर से राशन खरीद रहे हैं। गांव से सरपंच प्रतिनिधि भोलाराम साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई और पूरा राशन देने की मांग की है। मुन्नी रात्रे, रामकली बंजारे, नर्मदा साहू, गीता रात्रे, जोहारी आडिल ने बताया कि हमें मार्च से राशन नहीं मिला है। खाने-पीने की बहुत किल्लत है।

मंजूरी नहीं मिलने से वितरण नहीं

CG News: कई घरों में खाने को राशन नहीं है। जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर जिला खाद्य अधिकारी विजय किरन का कहना है, अप्रैल माह के राशन का वितरण करने समय बढ़ाने की सिफारिश भेजी है। मंजूरी नहीं मिलने से वितरण नहीं हो सका है। राशन में गड़बड़ी करने वाले सचिव और संचालकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की अनुशंसा की गई है। मई का राशन अब सिस्टम में दिखने लगा है। हितग्राहियों को अभी मई का राशन लेना चाहिए। मंजूरी मिलते ही मार्च, अप्रैल का राशन भी मुहैया करवा दिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: 2 माह का चना-चावल खा गए राशनचोर, सचिव-विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो