scriptCG News: बांके बिहारी के ‘प्रेम’ में छत्तीसगढ़ से मथुरा पहुंची छात्रा, 25 दिनों से तलाशती रही पुलिस फिर… जानें मामला | CG News: Student missing from hostel found in Vrindavan Ashram | Patrika News
रायपुर

CG News: बांके बिहारी के ‘प्रेम’ में छत्तीसगढ़ से मथुरा पहुंची छात्रा, 25 दिनों से तलाशती रही पुलिस फिर… जानें मामला

Raipur News: रायपुर विश्वविद्यालय से लापता हुई MSC की छात्रा वृंदावन में मिली। वह ठाकुर श्री बांके बिहारी के प्रेम में यहां आ गई थी। छात्रा को राया के गांव नगला जंगली निवासी श्याम चौधरी ने परिक्रमा लगाते हुए देखा और अपने साथ घर ले आए।

रायपुरJan 05, 2025 / 09:30 am

Khyati Parihar

CG News
CG News: रविवि के हॉस्टल से गायब छात्रा मथुरा के वृंदावन आश्रम में मिली। छात्रा अपने रिश्तेदार, दोस्त और पढ़ाई सब छोड़कर अध्यात्म के रास्ते पर चलना चाह रही थीं। उसने 7 दिसंबर को अपना मोबाइल फारमेट कर हॉस्टल छोड़ दिया था। वह रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इसके बाद वह एक ट्रेन में चढ़ गई। वह कोलकाता पहुंचीं, वहां से फिर मथुरा जाकर वृंदावन आश्रम में ही रहने लगी। वह रायपुर, अपने गांव या प्रदेश के अपने किसी भी दोस्त, रिश्तेदार के संपर्क में रहना नहीं चाह रही थीं। आश्रम में रहने के कारण उसकी कुछ जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी।

संबंधित खबरें

उल्लेखनीय है कि छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट उनके परिजनों ने सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन 2 जनवरी 2025 तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। छात्रा को ढूंढने और हॉस्टल प्रबंधन पर कार्रवाई के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल भी सरस्वती नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गई थीं। उन्होंने छात्रा के परिजनों के साथ पुलिस और हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें

Raipur Crime News: अंबेडकर अस्पताल के वार्ड से नवजात की चोरी, UP ले जाने की थी तैयारी, मां-बेटी गिरफ्तार

पुलिस के ऑल इंडिया ग्रुप से मिली मदद

छत्तीसगढ़ पुलिस सहित ऑल इंडिया पुलिस का सोशल मीडिया ग्रुप बना हुआ है। इसमें सभी राज्यों की प्रमुख घटनाएं और अपराध से जुड़ी जानकारियां शेयर की जाती हैं। छात्रा के गायब होने संबंधी जानकारी रायपुर पुलिस ने भी उस ग्रुप में शेयर किया था। इससे मथुरा के एक पुलिस अधिकारी ने छात्रा को पहचान लिया और वृंदावन आश्रम में होने की जानकारी मिली।
इसके बाद रायपुर पुलिस की एक टीम वहां रवाना हुई और छात्रा को सकुशल पाया। एएसपी पश्चिम दौलतराम पोर्ते ने बताया कि छात्रा आश्रम में सकुशल मिली है। उन्हें परिजनों को सौंपा गया है। मोबाइल को छात्रा ने स्वयं फारमेट किया है। हॉस्टल में ताला लगाकर चाबी उसने भीतर फेंक दी। इसके बाद ट्रेन से वृंदावन पहुंच गई थीं।

वृंदावन में परिक्रमा लगाते हुए छात्रा मिली

राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि छात्रा राया के गांव नगला जंगली निवासी श्याम चौधरी को वृंदावन में परिक्रमा लगाते हुए मिली थी। इसके बाद वह परिवार के साथ उनके गांव आ गई। यहां पर श्याम चौधरी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की। इसके बाद रायपुर पुलिस से संपर्क करके छात्रा के स्वजन को जानकारी दी।

ठाकुरजी के प्रेम में वृंदावन आई छात्रा

छात्रा ने बताया कि वह ठाकुरजी से प्रेरित होकर वृंदावन आई है। हॉस्टल के एक कमरे में अकेले रहती थी। उसने ताला लगाकर चाबी अंदर ही फेंक दी। हॉस्टल से निकलने के बाद टाटा नगर सहित अन्य स्थानों से होती हुई वृंदावन पहुंची। जहां उसने बांके बिहारी जी के दर्शन किए।

Hindi News / Raipur / CG News: बांके बिहारी के ‘प्रेम’ में छत्तीसगढ़ से मथुरा पहुंची छात्रा, 25 दिनों से तलाशती रही पुलिस फिर… जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो